राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की अटकी सांस, SMS अस्पताल में करवाया भर्ती, फिलहाल खतरे से बाहर
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की मंगलवार सुबह तबीयत खराब हुई और सांस अटकने से वह बेहोश हो गए। परिजनों ने तत्काल उन्हें SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जिसके बाद चिकित्सकों ने उनकी जांच कर उपचार शुरू किया। गुप्ता की जांचों के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।
जयपुर : राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की मंगलवार सुबह अचानक तबीयत खराब हो गई। इस दौरान सांस अटकने से प्रवीण गुप्ता बेहोश हो गए। इससे परिजनों में अफरा तफरी मच गई। बाद में उन्हें SMS हॉस्पिटल की इमरजेंसी यूनिट में भर्ती करवाया गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार गुप्ता को सांस लेने की तकलीफ हुई थी। फिलहाल उनका अस्पताल में उपचार जारी है और उनको होश आ गया है।
खाना फंसने से गुप्ता को हुई सांस में तकलीफ
जानकारी के अनुसार प्रवीण गुप्ता मंगलवार सुबह खाना खा रहे थे। इस बीच अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ। इसके कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ भी हुई। इस दौरान वह बेहोश हो गए। उनके बेहोश होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तत्काल उन्हें संभाल कर सवाईमानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने उनकी जांच कर उपचार शुरू किया। उधर, प्राथमिक जांच के अनुसार गुप्ता को सांस लेने की शिकायत खाना फंसने के कारण हुई। फिलहाल गुप्ता की ECG रिपोर्ट नॉर्मल आई है।
गुप्ता की हालत खतरे से बाहर
गुप्ता के बेहोश होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन तत्काल उन्हें अस्पताल लेकर आए। जहां इमरजेंसी वार्ड में उनकी ECG, ब्लड की जांच और एक्स-रे संबंधी कई जांचे करवाई गई। इसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। फिलहाल गुप्ता को होश आ गया है। लेकिन हार्ट से जुड़े हुए विशेषज्ञ चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की पूरी निगरानी कर रहे हैं। उधर, चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि उन्हें सीने में दर्द हुआ। इसके बाद सांस लेने में तकलीफ हुई। फिलहाल आईसीयू में उनका उपचार जारी है।
Add Comment