राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का रिजल्ट जारी:दसवीं में पिछले रिजल्ट के मुकाबले कमी आई, बारहवीं के रिजल्ट में 12.90% की बढ़ोत्तरी
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का रिजल्ट जारी कर दिया है। कक्षा 10वीं और 12वीं की तक का परिणाम जारी किया गया है। शिक्षा संकुल स्थित समसा सभागार में दोपहर 3 बजे रिजल्ट जारी किया गया। यह परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2023 सेशन को लेकर दिसम्बर-जनवरी में आयोजित की गई थी।
शिक्षा मंत्री ने बताया- इस साल क्लास 10th का कुल परीक्षा परिणाम 60.79% रहा। इसमें पुरुषों का परीक्षा परिणाम 58.37% और महिला परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 63.12% रहा। अक्टूबर-नवंबर. 2022 का परीक्षा परिणाम 68.23% रहा था। इसकी तुलना में अबकी बार रिजल्ट में 7.44% की कमी हुई है। 12वीं का कुल परीक्षा परिणाम 62.29% रहा है। इसमें पुरुषों का परीक्षा परिणाम 59.89% और महिला परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 64.48% रहा है। अक्टूबर-नवंबर 2022 का परीक्षा परिणाम 49.39% रहा था। इस साल 12.90% वृद्धि हुई है।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जारी किया
परीक्षा परिणाम घोषित करने के दौरान विभाग के शासन सचिव नवीन जैन, निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी, समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक अविचल चतुर्वेदी, राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के निदेशक प्रवीण कुमार लेखरा और राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के समस्त अधिकारी भी उपस्थित रहे। कक्षा 10 एवं 12 का परीक्षा परिणाम विभाग की वेबसाइट https://rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos/ पर देखा जा सकता है।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की ओर से आयोजित इस एग्जाम में दसवीं के 15467 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इनमें से 9403 पास हुए। इनका रिजल्ट 60.79% रहा। वहीं, बारहवीं के एग्जाम में कुल 13065 स्टूडेंट्स शामिल हुए। इनमें से 8139 स्टूडेंट्स एग्जाम में पास हुए। इनका रिजल्ट 62.29% रहा।
Add Comment