राजीव गांधी ओलिंपिक का पहला चरण संपन्न:बीकानेर में 4 हजार टीमों ने जीते गोल्ड; अब ब्लॉक-जिला स्तर पर होंगे मुकाबले
राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलिंपिक खेलों की पहले चरण की प्रतियोगिताएं गुरुवार को सम्पन्न हुई। इसके साथ जिले भर के 395 क्लस्टर में आयोजित कार्यक्रमों में चार हजार से अधिक विजेता टीमों को स्वर्ण पदक और सर्टिफिकेट दिए गए। जिला स्तरीय कार्यक्रम करणी सिंह स्टेडियम में हुआ। जहां जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने तीन क्लस्टर क्षेत्रों के विजेताओं को मैडल दिए। इस अवसर पर नगर निगम क्षेत्र के महारानी स्कूल, गंगा चिल्ड्रन स्कूल तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप बस्ती क्लस्टर क्षेत्र की विजेता टीमों को पदक प्रदान किए गए। स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी, अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर केशव बिस्सा, एडीईओ (शाशि) अनिल बोड़ा, जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू मौजूद रहे। मंच संचालन बुलाकी हर्ष ने किया।
अब ब्लॉक-जिला स्तर पर मुकाबले
जिले के 366 ग्रामीण और 29 शहरी क्लस्टर क्षेत्रों में गुरुवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुए। अगले दौर में पहुंचने वाले खिलाड़ियों के चेहरे पर जीत की खुशी देखी जा सकती थी। अगले चरण में ग्रामीण ओलिंपिक के तहत ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिताएं 17 से 22 अगस्त तथा शहरी ओलिंपिक के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 1 से 6 सितम्बर तक होगी। ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय स्तर के विजेता खिलाड़ी दूसरे चरण की स्पर्धाओं में भागीदारी निभाएंगे।
Add Comment