बीकानेर।रोटरी क्लब आध्या द्वारा मधुबन पार्क में साफ सफाई एवम पौधारोपण किया गया। क्लब की अध्यक्ष भारती गहलोत ने बताया कि
मधुबन पार्क में रोटरी आध्या अध्यक्ष भारती गहलोत एवं सचिव दीपिका चौधरी की उपस्थिति में हुई बैठक में रोटरी आध्या मधुबन पार्क में कार्य करने का निर्णय लिया है।जिसके बाद रोटरी आद्या द्वारा मधुबन पार्क की सफाई कर विभिन्न प्रकार के पौधे एवं वृक्ष लगाए गए ।जिसमें पूरे आध्या रोटरी परिवार का सहयोग रहा। वृक्षों में मुख्यतः नीम, अशोक, चंपा,कनेर बेलपत्र आदि वृक्षों का रोपण किया गया । इसमें भारती गहलोत, सीमा जी, निशिता जी, गीत जी , रीटा जी ,सुषमा जी, आदि साथियों ने उपस्थिति दी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग दिया आसपास के मोहल्ले वासियों ने भी बगीचे की देखरेख एवं सार संभाल की जिम्मेदारी ली।
Add Comment