प्रतिभागियों को दिए नकद पुरस्कार और ट्रॉफी
कोटा। रोटरी क्लब चम्बल के अध्यक्ष आकाश चाँदिल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बर्ष भी रोटरी क्लब चम्बल द्वारा बैंडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन 14 जनवरी से पुलिस लाइन स्थित बैडमिंटन कोर्ट में कराया गया, जिसमें लगभग 60 बालक बालिकाओं ने भाग लिया था। उपेंद्र सिकरवार इस टूर्नामेंट के कोच और संयोजक रहे, उन्होंने यह टूर्नामेंट 4 वर्ग में क्रमशः अंडर19, अंडर17, अंडर14 और बालिका वर्ग में अंडर19 में करवाया जिसमें, चारों वर्गों में विजेता क्रमशः करन कुशवाह, वंश शर्मा, नीलेश शर्मा, पाखी गुप्ता और उप विजेता नीलेश गुर्जर, वंश शर्मा, नीलेश गुर्जर , खुशी तोमर रहे। सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता जी एवं विशिष्ट अतिथि उपनिरीक्षक मेघा सोनी जी ने विजेताओ ट्रॉफी और नकद पुरुस्कार ईनाम के तौर पर दिए और सभी प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन किया गया। कोच उपेंद्र सिकरवार और मैच अम्पायर ऋषव तोमर, विकास सिकरवार का भी सम्मान किया गया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री राकेश गुप्ता जी नगर पुलिस अधीक्षक और उपनिरीक्षक मेघा सोनी जी को रोटरी क्लब चम्बल की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। समापन समारोह के दौरान रोटरी क्लब चम्बल से सह प्रांतपाल आनंद गुप्ता, अध्यक्ष आकाश चाँदिल, सचिव अभय परमार, सह सचिव गौरव मित्तल, कौशल सिंघल, विजय श्रीवास्तव, अनिल शिवहरे, सौरभ गुलाटी, सूरज बंसल, रोहित बंसल, रामजीवन उपाध्याय, विद्याराम राठौर, आशीष डंडोतिया, राहुल जैन, पंकज गोयल उपस्थित रहे।
Add Comment