बीकानेर ।रोटरी अंतराष्ट्रीय नियमानुसार रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 में रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा के वर्ष 2024–25 के अध्यक्ष रोटे. शकील अहमद सिद्दकी ने रोटरी सभागार में विधिवत रूप से अपनी कार्यकारिणी घोषित की।
रोटे. शकील अहमद सिद्दकी ने बताया की इस वर्ष क्लब के वरिष्ठ सदस्यगण के साथ नए सदस्यो को भी कार्यकारिणी में सम्मिलित किया गया है ताकि क्लब द्वारा आयोजित सेवा कार्य एवम सेवा प्रकल्पो में नए विचार नए सुझाव नई गतिविधियो को शामिल किया जा सके।
पूर्व अध्यक्ष रोटे. एडवोकेट पुनीत हर्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष मरुधरा क्लब के वरिष्ठ सदस्य रोटे. मनोज बजाज को उपाध्यक्ष पर रखा गया है सचिव पद पर नए सदस्य रोटे. अनिल भंडारी होंगे। कोषाध्यक्ष पद पर रोटे. राहुल दीक्षित, सहसचिव पद पर रोटे. आशीष कोठारी, बुलेटिन एडिटर में रोटे. राजीव मिड्ढा, सार्जेंट एट आर्म्स रोटे. शिवेंद्र दाधीच एवम क्लब ट्रेनर पद पर पूर्व अध्यक्ष रोटे. कैलाश कुमावत होंगे। रोटे. राहुल महेश्वरी रोटरेक्ट चेयरमैन होंगे।
वरिष्ठ सदस्य कमेटी में श्री संतोष बांठिया, श्री मनोज गुप्ता, श्री प्रेम जोशी, डा.अंबुज गुप्ता, डा. विनय गर्ग होंगे। इसके साथ श्वेत गोस्वामी, सूर्यप्रकाश दवे, नारायण कल्याणी, राजेंद्र गुप्ता, डा. राहुल हर्ष, डा. अनंत शर्मा, गोविंद बिन्नाणी, ओम बिहानी, डा. मुकेश बेरवाल, अनिल अग्रवाल, जयदयाल राठी, डा. जे.के.खत्री, मोंटो खंत्री इत्यादि सदस्य सेवा कार्यकारिणी में विभिन्न पदों पर पद स्थापित है। क्लब अध्यक्ष शकील अहमद सिद्दकी द्वारा सभी सदस्यों को ओपर्णा पहनकर अभिनंदन किया गया। क्लब के आगामी अध्यक्ष रोटे. अमित नवाल, रोटे. सुधीर भार्गव का सम्मान किया गया।
Add Comment