बीकानेर। पुलिस थाना नयाशहर ने सात माह पूर्व हुई नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए 1 शातिर नकबजन को गिरफतार किया है । अपने साथी नकबजन के साथ मिलकर वारदात को अजांम देते हुए नकबजन से 1 लाख रूपये के सोने के जेवरात व चांदी के बर्तन बरामद किए गए हैं |
पुलिस के अनुसार शहर मे वारदात को अंजाम देकर अपने गांव भाग जाने वाले आरोपी नकबजन के विरूद्ध करीब 11 प्रकरण पूर्व मे ही दर्ज हैं। गत 07 मार्च 2021 को परिवादीया श्रीमती अजुला स्वामी ने परिवाद दर्ज कराया था कि वो कई दिनों से घर से बाहर थी वापिस आने पर मकान आकर देखा तो घर बिखरा हुआ था जिसमे किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर मे अनाधिकृत प्रवेश कर सोने चांदी का सामान व नकदी रूपये चोरी कर ले गया था।उसके द्वारा थाना नयाशहर पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्रीमती प्रिती चन्द्रा आई पी एस पुलिस व अति पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर श्री शैलेन्द्रसिह इन्दोलिया आईपीएस के निर्देशानुसार वृताधिकारी वृत नगर श्री सुभाष शर्मा आरपीएस के सुपरविजन में नकबजनी की वारदातो का खुलासा करने के लिये थानाधिकारी थाना नयाशहर गोविन्द सिंह चारण व डीएसटी प्रभारी श्री सुभाष बिजारणिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जाकर अज्ञात माल मुल्जिमान की तलाश की गई व सीसीटीवी फुटैज चैक किये जाकर सदिग्धों की तलाश की गई व चोरी के पुराने शातिर मुल्जिमानो से पुछताछ की गई तथा सीसीटीवी फुटेज मे संदिग्ध तुशान्त वाशु उर्फ सूरज वाशु पुत्र लेखराज जाति ब्राहमण उम्र 26 साल निवासी बज्जू पीएस बज्जू बीकानेर को गिरफतार किया जाकर मुल्जिम से अनुसंधान किया गया। इस प्रकरण मे चोरी गया माल मुल्जिम की निशानदेही से उसके मकान बज्जु से सोने के टॉप्स, चांदी की थाली, पायजेब, बिछुडी व अन्य सामान बरामद किया गया। मुल्जिम से अन्य चोरी की वारदातों के संबंध मे अनुसंधान किया जा रहा है जबकि सहअभियुक्त भागीरथ उर्फ भागीड़ा से पूछताछ की जानी है।
तरिका- ए- वारदात:- मुल्जिम अपने साथियों के साथ मिलकर दिन मे सुने मकानों की करीब 03-04 दिन तक रेकी करता तथा फिर मौका पाकर रात्री में वारदात को अंजाम दे देता उक्त वारदात में मुल्जिम ने अपने साथ शातिर नकबजन भागिरथ उर्फ मागिड़ा नायक के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस द्वारा गठित टीम में गोविन्दसिंह चारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी नयाशहर , शसुभाष बिजारणिया पुलिस निरीक्षक डीएसटी टीम बीकानेर, अशोक अदलान सउनि पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर, दीपक यादव हैडकानि साईबर सैल बीकानेर , दिलीप कुमार कानि साईबर सैल बीकानेर,वासुदेव कानि 1069 डीएसटी टीम बीकानेर ,डीएसटी टीम जिला बीकानेर तथा, रामस्वरूप कानि 1150 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर शामिल रहे।
Add Comment