लुधियाना में नशा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश:दिल्ली से हेरोइन लाकर लुधियाना और जालंधर में करते थे सप्लाई, 15 हजार ड्रग मनी बरामद
पंजाब के शहर लुधियाना में थाना डिविजन टिब्बा की पुलिस ने नशा तस्करों के गिरोह को काबू किया है, जो दिल्ली से हेरोइन लाकर जालंधर और लुधियाना में सप्लाई करते थे। इस गिरोह में एक व्यक्ति और दो महिलाएं शामिल हैं। गिरोह के बारे में पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी।पुलिस ने शमशान घाट के नजदीक कट चंद्र लोक कॉलोनी से आरोपी जगतार चंद निवासी तलवंडी कलां सलेम टाबरी को 250 ग्राम हेरोइन, उसकी साथी जसविंदर कौर निवासी तलवंडी कलां को भी 250 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया। दोनों की साथी रणजीत कौर उर्फ बिंदो निवासी किंगरा चौवाला थाना भोगपुर से भी 250 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
तीनों आरोपियों से कुल 15 हजार रुपए ड्रग मनी पुलिस ने बरामद की है। नशे की खेप आरोपी लुधियाना और जालंधर जैसे बड़े शहरों में बेचते थे। आरोपी नशा के खेप दिल्ली से लाते थे। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी कई थानों में मामले दर्ज हैं। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल करेगी, ताकि अन्य खुलासे हो सकेें।
Add Comment