बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ , राजस्थान – बीकानेर द्वारा प्रेषित एक दिवसीय 11 सूत्रीय मांग पत्र पर समुचित कार्यवाही नहीं करने पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 26 मई ( गुरुवार ) को शिक्षा निदेशालय परिसर में धरना गिरजाशंकर आचार्य प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में दिया गया । धरने के समर्थन में 115 कर्मचारियों ने एक दिवसीय आकस्मिक प्रार्थनापत्र दिये जो कि शिक्षा निदेशक को संघ के पत्र के साथ भेजे जा चुके हैं । आज के धरने में संघ के प्रमुख प्रांतीय अधिकारियों सर्वश्री मदनमोहन व्यास संस्थापक , कमल नारायण आचार्य कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष राजेश व्यास , प्रदेश संरक्षक , गिरीराज हर्ष . प्रदेश महामंत्री , विष्णुदत पुरोहित प्रदेश परामर्शक , ओम प्रकाश विश्नोई अतिरिक्त प्रदेश महामंत्री एवं नवरतन जोशी प्रदेश उपाध्यक्ष सहित पदाधिकारियों में कर्मचारियों ने पूरे जोश खरोश के उत्साह के साथ भाग लिया तथा नारों के साथ अपना रोष प्रकट किया संघ द्वारा शिक्षा निदेशक अनुरोध किया है कि ॥ सूत्रीय मांगपत्र पर जो मांगे निदेशालय स्तर से निस्तारित हो सकती है उनके सम्बन्ध में आदेश प्रसारित करावें जो मांगे शासन स्तर की है उनके सम्बन्ध में समुचित सकारात्मक प्रस्ताव शासन को भिजबाने की कृपा करें । इसकी सूचना संघ को देने का कष्ट करें । तथा यह भी अवगत कराया गया कि उपर्युक्त कार्यवाही एक सप्ताह में नहीं की गई तो मजबूर होकर संघ कठोर आन्दोलनात्मक कदम उठाने में विवश होगा । निदेशक महोदय से सकारात्मक सहयोग और निर्णय की अपेक्षा की गई ।
Add Comment