श्रीगंगानगर में दोबारा होगी NEET:आर्मी स्कूल सेंटर पर गलत पेपर बांट दिया गया था, स्टूडेंट्स ने किया था देर रात तक हंगामा
श्रीगंगानगर के आर्मी पब्लिक स्कूल में 17 जुलाई को हुई नीट परीक्षा दोबारा करवाई जाएगी। परीक्षा में पिछले दिनों गड़बड़ी हुई थी। पेपर डिस्ट्रिब्यूशन में हुई गड़बड़ी के बाद स्टूडेंट्स ने छावनी के गेट पर जबर्दस्त प्रदर्शन किया था। आर्मी पब्लिक स्कूल छावनी में है। ऐसे में स्टूडेंट्स छावनी के सामने जमा हो गए थे। उन्होंने देर रात तक प्रदर्शन किया। इसके बाद जिला कलेक्टर ने परीक्षा दोबारा करवाने के लिए एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को लिखा था।
सांसद ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात
इस संबंध में सांसद निहालचंद ने केंद्रीय मंत्री स्तर पर मुलाकात की थी। सांसद ने बताया कि केंद्र सरकार ने परीक्षा को दोबारा करवाने के लिए सहमति दे दी है। सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री निहालचंद ने बुधवार को नई दिल्ली में सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मांडविया से मुलाकात की। उन्होंने कलेक्टर की ओर से की गई रिकमंडेशन का हवाला देते हुए स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान इस समस्या की ओर दिलाया।
सत्रह जुलाई को हुई थी परीक्षा
उन्होंने मांडविया को बताया कि 17 जुलाई को श्रीगंगानगर के आर्मी पब्लिक स्कूल में हुई परीक्षा में 936 कैंडिडेट बैठे थे। इनमें 238 हिंदी मीडियम और बाकी 698 स्टूडेंट अंग्रेजी मीडियम के थे। स्टूडेंट्स को एक्जामिनेशन हॉल में जाने के बाद क्वेश्चन पेपर दिए गए। इन्हें बच्चों ने दो बजे खोला। इसमें हिंदी मीडियम के बच्चों को भी अंग्रेजी मीडियम के पेपर दिए गए, जिस कारण हिंदी मीडियम के कैंडिडेट अपनी परीक्षा नहीं दे पाए। पूरे वर्ष तैयारी करने के बाद परीक्षा नहीं दे पाना इन स्टूडेंट्स के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।इसका परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों पर बुरा प्रभाव पड़ा है। पूरी घटना में परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों की कोई गलती नहीं है, लेकिन फिर भी ये लोग इस समय मानसिक तनाव के दौर से गुजर रहे हैं और अपने भविष्य को लेकर काफी आशंकित हैं। सांसद ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने परीक्षा को दोबारा आयोजित करने के लिए सहमति दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग जल्द ही इस विषय में कार्रवाई करेगा।
Add Comment