बीकानेर, 20 दिसंबर। मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर को कम से कम रखने के ध्येय के साथ स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वात्सल्य कार्यक्रम के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को राजकीय एसडीएम जिला अस्पताल सभागार में श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने उपस्थित एएनएम को 12 सप्ताह में पंजीकरण, कम से कम चार एएनसी, आवश्यक जांचों तथा उनकी गुणवत्ता पर व्याख्यान दिया। इस दौरान सहयोगी संस्थान जैपाइगो की ओर से डॉ राकेश वेनीवाल, जीवराज सिंह, जैपाइगो टीम, एएनएम ट्रेंनिंग सेंटर के सुरेंद्र सिंह व जिला अस्पताल से महिपाल सिंह चौधरी द्वारा सभी एएनएम को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांचों के साथ-साथ हाई रिस्क प्रेगनेंसी पर विशेष ध्यान देने संबंधी बिंदुओं पर भी गहन प्रशिक्षण दिया गया।
Add Comment