श्रीडूंगरगढ़ में ट्रक और कंटेनर भिड़े:सुबह सवेरे हुए सड़क हादसे में दो की मौत, क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे एक शव की शिनाख्त

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में शुक्रवार सुबह हुए ट्रक और कंटेनर की टक्कर में दो जनों की मौत हो गई है। दोनों मृतकों के शव अब तक क्षतिग्रस्त वाहनों के बीच में फंसे हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। मृतकों में एक की शिनाख्त अब तक हुई है, जबकि दूसरे की नहीं हुई।

दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
श्रीडूंगरगढ़ से जयपुर की तरफ बिग्गा गांव के पास शुक्रवार सुबह ये एक्सीडेंट हुआ। यहां ट्रक और कंटेनर दोनों आमने-सामने भिड़ गए। जिससे केबिन में बैठे दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई है। आपणो गांव सेवा संस्थान के सदस्य मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस भी मौके पर है। पुलिस और ग्रामीण मिलकर शवों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। शव इतनी बुरी तरह से फंस गए हैं कि कटर मंगवाया जा रहा है। वाहनों की बॉडी काटकर ही इन्हें बाहर निकाला जाएगा। इसके बाद ही पता चलेगा कि दूसरा मृतक कौन है?
दोनों वाहनों में भारी मात्रा में माल लोड था। कंटेनर में टाइल्स भरी हुई थी, जबकि ट्रक में मूंगफली थी। सुबह कोहरे के कारण मोड़ पर दोनों वाहनों के चालक एक-दूसरे को देख नहीं सके और भिड़ गए। टक्कर से इतनी जोर से आवाज हुई कि आसपास की दुकानों से लोग भागकर मौके पर पहुंच गए। इसी मार्ग पर चलने वाले कई वाहन भी रुक गए। दोनों वाहनों की टक्कर के बाद काफी सामान भी सड़क पर बिखर गया। पुलिस ने रास्ता एक बार फिर चालू करा दिया है।
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने के एएसआई रविंद्र सिंह ने बताया कि कंटेनर के केबिन में बैठे चालक और एक अन्य की मौत हुई है। इनमें एक की शिनाख्त अब तक हुई है। जिसका नाम मांगीराम पुत्र दलाराम है। वो हीरानगर सोभणा, जैतमाल गुढ़ामलानी सियागो की ढाणी सिणधरी का रहने वाला है। दूसरा भी उसका साथी ही है लेकिन कोई रिकार्ड नहीं मिला है। वहीं ट्रेलर का ड्राइवर भी घायल है। हादसे के वक्त कंटेनर जयपुर से बीकानेर की ओर आ रहा था जबकि ट्रक बीकानेर से जयपुर की ओर जा रहा था।
Add Comment