NATIONAL NEWS

सहायक लोको पायलट भर्ती में अभ्यर्थियों को मिलेगी राहत:आयु सीमा में 3 साल की दी जाएगी छूट, टेक्नीशियन पदों के लिए भी जारी होगा नोटिफिकेशन

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सहायक लोको पायलट भर्ती में अभ्यर्थियों को मिलेगी राहत:आयु सीमा में 3 साल की दी जाएगी छूट, टेक्नीशियन पदों के लिए भी जारी होगा नोटिफिकेशन

जयपुर

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से सहायक लोको पायलट भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। आयु सीमा में राहत के साथ दूसरी भर्ती की प्रक्रिया को भी निर्धारित समय में पूरी करने के लिए टाइमलाइन जारी की गई है। इसके साथ ही रेलवे में टेक्नीशियन के पदों पर भी जल्द बहाली को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया- कोविड महामारी के कारण कुछ उम्मीदवारों की आयु नोटिफिकेशन में तय आयु सीमा से ज्यादा हो गई है। इसी को देखते हुए उन उम्मीदवारों को राहत देने के उद्देश्य से सहायक लोको पायलट की भर्ती के लिए तय आयु सीमा में 3 साल की छूट दी गई है। अब जनरल और ईडब्लूएस के अभ्यर्थी, जिनकी जन्म दिनांक 2 जुलाई 1991 और 1 जुलाई 2006 के बीच है, इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसी तरह ओबीसी (एनसीएल) के अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि 2 जुलाई 1988 और 1 जुलाई 2006 के बीच है तथा एसी/एसटी के अभ्यर्थी जिनकी जन्म दिनांक 2 जुलाई 1986 और 1 जुलाई 2006 के बीच है, इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

उन्होंने बताया- इसके साथ ही सहायक लोको पायलट की नियुक्ति के लिए जारी नोटिफिकेशन (सीईएन – 01/2024) की प्रक्रिया को तय समय सीमा में पूरा करने के लिए परीक्षा की संभावित टाइमलाइन भी जारी कर दी गई है, जो ये है-
1. प्रथम चरण में सीबीटी-1 की परीक्षा जून से अगस्त, 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
2. द्वितीय चरण में सीबीटी-2 की परीक्षा सितम्बर, 2024 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
3. तीसरे चरण में Aptitude Test (सीबीएटी) की परीक्षा नवम्बर, 2024 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
4. Aptitude Test के बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए अभ्यर्थियों का शॉटलिस्ट नवंबर-दिसंबर, 2024 तक कर लिया जाएगा।
कैप्टन शशि किरण ने बताया- एएलपी की भर्ती के लिए अगले चरण में जनवरी, 2025 में एक बार फिर रिक्तियां निकालने की योजना संभावित है। रेलवे भर्ती बोर्ड सहायक लोको पायलट के अलावा टेक्नीशियन की बहाली के लिए भी एक सेंट्रलाइज्ड एम्पलॉयमेंट नोटिफिकेशन (CEN) जारी करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रहा है। इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करने की योजना है। इच्छुक उम्मीदवारों अगले नोटिफिकेशन से संबंधित जानकारी के लिए RRB के ऑफिसियल बेवसाइट https://indianrailways.gov.in/ को नियमित रूप से चेक करते रहें।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!