GENERAL NEWS

स्व. ओमप्रकाश स्वामी व स्व. उदयाराम स्वामी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित, 85 यूनिट रक्त एकत्रित…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

स्व. ओमप्रकाश स्वामी व स्व. उदयाराम स्वामी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित, 85 यूनिट रक्त एकत्रित।

बीकानेर। स्वर्गीय श्री ओमप्रकाश स्वामी एवं स्वर्गीय श्री उदयाराम स्वामी की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर 25 मई 2025, रविवार को श्रद्धांजलि सभा एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री श्याम पैलेस, जैन पी.जी. कॉलेज के सामने, नोखा रोड पर आयोजित हुआ, जिसका संचालन स्व. उदयराम स्वामी परिवार एवं मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धांजलि सभा एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसमें पुण्यात्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मरुधरा परिवार की ओर से घनश्याम ओझा सारस्वत ने बताया कि शिविर में 100 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 85 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। रक्त संग्रहण का कार्य राजकीय ब्लड बैंक, पीबीएम हॉस्पिटल की टीम द्वारा किया गया।

शिविर में विशेष सहयोग में विजय कुमार जी स्वामी (एस.आर.), नरोत्तम शर्मा, सुभाष जी बिश्नोई, श्री किशन स्वामी, मारुति नंदन, उमाशंकर स्वामी (न्याय विभाग बीकानेर), लक्ष्मण स्वामी, परविंद्र, मितपाल, शशिकांत गहलोत आदि का रहा।

इस पुनीत अवसर पर मरुधरा परिवार के कई सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें घनश्याम ओझा सारस्वत, रविशंकर ओझा, विक्रम इछपुल्याणी, कानि. मुखराम जाखड़ (गंगाशहर पुलिस थाना), प्रताप उपाध्याय, प्रदीप सिंह रूपावत, महेन्द्र सिंह बीका, भैरुरतन ओझा, अमरनाथ जी तिवाडी, रामकिशोर मारू, एस. रामचंद्रन, कानि. सवाई सिंह जी (गंगाशहर पुलिस थाना), किंगराज ओझा, पीयूष जोशी और प्रेम तावणियाँ प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

महिला रक्तदाताओं में बहन धारणा स्वामी, संतोष जी, लीला स्वामी, पूर्णा कोठारी आदि ने भी भाग लिया और रक्तदान कर समाज में प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का समापन सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए किया गया। मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन और स्व. उदयराम स्वामी परिवार की तरफ से यह शिविर एक सामाजिक समर्पण की मिसाल बना, जिसमें युवाओं के साथ-साथ वरिष्ठजनों की उपस्थिति ने आयोजन को खास बनाया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!