NATIONAL NEWS

होटल पाणिग्रहण एवं गोयल एंपोरियम के सहयोग से आयोजित हुए ज्ञानोल्लास में शिक्षा अधिकारियों ने जिज्ञासाओं का किया प्रभावी समाधान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पैपा एवं ज्ञानायाम का साझा आयोजन

सभी अतिथियों एवं संभागियों ने कार्यक्रम को बहुत सार्थक बताया

बीकानेर, 13 मई। प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा) एवं वॉयस आफ एज्यूकेशन “ज्ञानायाम” द्वारा प्राईवेट स्कूल्स की विभिन्न जिज्ञासाओं के समाधान के लिए होटल पाणिग्रहण एवं गोयल एंपोरियम के सहयोग से ज्ञानोल्लास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अभिनव कार्यक्रम साढ़े चार घंटे तक चला लेकिन प्राईवेट स्कूल्स के संचालक एकटक जमे रहे। अपनी महत्वपूर्ण जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त कर वे बहुत संतुष्ट प्रतीत हो रहे थे। पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि आरटीई की सहायक निदेशक श्रीमती चंद्र किरण पंवार, पीएसपी (प्रारंभिक शिक्षा) के प्रभारी अरुण स्वामी एवं पीएसपी (माध्यमिक शिक्षा) प्रभारी बृजेश वैष्णव ने प्राईवेट स्कूल्स के नियमित निरीक्षण, आरटीई, मान्यता, क्रमोन्नति, फीस एक्ट, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर इत्यादि से संबंधित विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस अवसर पर उपनिदेशक (छात्रवृत्ति) श्रीमती सुनीता चावला ने विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
मोटिवेशनल स्पीकर एवं लाईफ कोच डॉ. गौरव बिस्सा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता प्राईवेट स्कूल्स तथा उनके टीचर्स के प्रभावी योगदान को उजागर करते हुए समाज में शिक्षा और शिक्षक की भूमिका को रेखांकित किया।
अतिरिक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने मुख्य अतिथि, उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा के ओएसडी कुंजीलाल स्वामी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) सुनील बोड़ा तथा गोयल एंपोरियम के डायरेक्टर संजीव गोयल ने कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। वरिष्ठतम पत्रकार संतोष जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सभी अतिथियों ने अपने अपने संबोधनों में ज्ञानोल्लास को बेहद सार्थक एवं सराहनीय बताया।
पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने सभी अतिथियों का परिचय देते हुए कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। खैरीवाल ने पैपा की उपलब्धियों के संबंध में जानकारी दी तथा भावी योजनाओं के बारे बताया। सौरभ बजाज ने कार्यक्रम का मंच संयोजन किया। सी ओ (स्काउट) जसवंत सिंह राजपुरोहित ने सभी का आभार प्रकट किया। अश्लेषा खैरीवाल ने कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी अतिथियों एवं संभागियों का तिलक लगाकर स्वागत किया।

मान सम्मान एवं अभिनंदन भी होते रहे

कार्यक्रम के दौरान हुए सम्मान समारोह में सभी अतिथियों एवं जिज्ञासा समाधानकर्ता शिक्षाधिकारियों का अभिनंदन शॉल, माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा के ओएसडी कुंजीलाल स्वामी, होटल पाणिग्रहण के पुनीत शर्मा, गोयल एंपोरियम के डायरेक्टर संजीव गोयल, पल्लवी एंटरप्राइजेज के विमल किराडू एवं सिंथेसिस के मनोज बजाज, शांति बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय के लोकेश कुमार मोदी, ए एस पी के पुरूषोत्तम चौहान, श्री गणेश बाल विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती संतोष व्यास, सी. ओ. स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित इत्यादि का विशेष अभिनंदन स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंटकर किया गया। कार्यक्रम में 111 स्कूल संचालकों का अभिनंदन स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। टीम पैपा एवं ज्ञानायाम का भी अभिनंदन स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। सैन स्टूडियो, मनन प्रोडक्शन एवं संवित् सांउड को भी मोमेंटो से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपनी सुमधुर वाणी में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले हरि किशन व्यास, विमल किराडू, विशाल आचार्य, श्याम सुंदर, हरिनारायण स्वामी एवं इंद्रा बालेचा का भी अभिनंदन किया गया।

ज्ञानायाम के विशेषांक का हुआ लोकार्पण

इस अवसर पर ज्ञानायाम के विशेषांक का लोकार्पण संतोष जैन, डॉ. गौरव बिस्सा, सुनील बोड़ा, चंद्र किरण पंवार, अरूण स्वामी, बृजेश वैष्णव एवं गिरिराज खैरीवाल ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!