
बीकानेर 23 जनवरी 2024 इंदिरा गांधी नहर परियोजना में आज दूसरे दिवस भी खेलकूद प्रतियोगिता में आज चार मैच हुए जिसके परिणाम कुछ ऐसे रहे प्रथम मैच वरिष्ठ लेखाअधिकारी वर्सिज मुख्य अभियंता 11 में हुआ इसके विजेता मुख्य अभियंता 11 रहे द्वितीय मैच रेगुलेशन वर्सिज एफएमडी के बीच में हुआ इसके विजेता रेगुलेशन रहे तृतीय मैच 20 खंड वर्सिज चारणवाला के बीच में हुआ इसके विजेता 20वां खंड रहा चतुर्थ मैच एचपी 11 वर्सिज यांत्रिक यांत्रिक के बीच में हुआ इसके विजेता यांत्रिक रहे क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष श्री हितेश अजमानी ने बताया कि टूर्नामेंट के इन मेचो में श्रीमान प्रदीप रूस्तगी अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रीमान गोविंद सिंह जी राठौड़ अधिशासी अभियंता श्रीमान दीपांकर शर्मा अधिशासी अभियंता खेलकूद के दौरान वहां पर मौजूद रहे! विजेता टीम में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को प्रस्तुत किया गया! सभी खिलाड़ियों ने खेल को खेल भावना से खेलते हुए आज के मैच खेल का आनंद लिया!
Add Comment