NATIONAL NEWS

उरमूल डेयरी के पास गंगानगर रोड पर दुर्घटना: मोटरसाइकिल और डंपर की टक्कर में दो व्यक्ति घायल,एक की मौके पर मृत्यु

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। आज सुबह क़रीब 7 बजे रॉयल इनफ़ील्ड शोरूम के सामने, उरमूल डेयरी के पास, गंगानगर रोड पर हुई दुर्घटना में तीन चपेट में आये ।।
मोटरसाइकिल व डम्पर की टक्कर लगने से दुर्घटना बताई जा रही है ।।संस्थान के लक्ष्मण सिंह जी को सूचना मिली इसके बाद खिदमतगार खादिम समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे।

जिसमे चंद्रकला उम्र 24 वर्ष, नैनाराम उम्र 20 दोनों घायल हुवें है ।
एक युवक मनोज पुत्र किरताराम उम्र क़रीब 2० वर्ष की मौके पर हुई मौत ।

जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे
संबंधित पुलिस टीम की निगरानी में
खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सदस्य भाई शोएब ,हाजी जाकिर,असहाय सेवा संस्थान के मो जुनैद खान, ताहिर हुसैन, लक्ष्मण सिंह , राजकुमार खड़गावत आदि मौके पर पहुँच कर शव को पी बी एम अस्पताल पहुँचाया ।।
घायलों का इलाज ट्रोमा सेंटर में चल रहा है ।।
परिजनों से संपर्क हो गया है ।।घायलों के परिजन ज़िला चूरु से यहां पहुंच गए हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!