
बीकानेर। बीकानेर में क्षत्रिय समाज के बालक बालिकाओं के लिए सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समाज के बालक बालिकाओं को पारंपरिक तलवारबाजी का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 अगस्त से बीदासर हाउस तीर्थ स्थल पर आयोजित होगा । जिसमें गुजरात से आ रहे तलवार बाजी प्रशिक्षक बीकानेर के बच्चों को प्रशिक्षण देंगे।
बीकानेर संभाग के क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया ने बताया कि इसमें राजपूत समाज के 6 साल से अधिक के बालक बालिकाएं जो तलवारबाजी का हुनर सीखना चाहते है। वे निम्न नंबरों 7413846827 और 9549240552 पर पंजीयन करवा कर अपनी सीट बुक करवा सकते है। पंजीयन की अंतिम तिथि 23 अगस्त रखी गई है ।









Add Comment