NATIONAL NEWS

गुजरात के पोरबंदर में 3132 KG ड्रग्स जब्त:इसकी कीमत 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा; 5 विदेशी तस्कर भी गिरफ्तार

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गुजरात के पोरबंदर में 3132 KG ड्रग्स जब्त:इसकी कीमत 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा; 5 विदेशी तस्कर भी गिरफ्तार

पोरबंदर

NCB ने गुजरात के तट पर 3,300 किलो ड्रग्स से भरी नाव को पकड़ा। - Dainik Bhaskar

NCB ने गुजरात के तट पर 3,300 किलो ड्रग्स से भरी नाव को पकड़ा।

गुजरात ATS, नेवी और सेंट्रल एजेंसी के संयुक्त ऑपरेशन के तहत मंगलवार को अरब सागर में भारतीय सीमा से 3132 किलो ड्रग्स जब्त की गई है। इसकी कीमत 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा होने का अनुमान है। टीम ने ड्रग्स पैडलिंग करने वाले 5 विदेश पैडलर्स को भी गिरफ्तार कर लिया है। पैडलर्स के ईरानी या पाकिस्तानी नागरिक होने की आशंका जताई जा रही है।

गिर सोमनाथ पुलिस ने कुछ दिनों पहले वेरावल शहर के घाट पर बहकर आई 350 करोड़ रुपए की नशीली दवाएं जब्त की थीं। उसके बाद से ही दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), गुजरात ATS और अन्य केंद्रीय एजेंसियां पैडलर्स को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चला रही थीं। इस ऑपरेशन के तहत समुद्री सीमा से मादक पदार्थों की अब तक की यह सबसे बड़ी जब्ती है।

दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), गुजरात ATS और अन्य केंद्रीय एजेंसियां पैडलर्स को पकड़ने के लिए कई दिन से ऑपरेशन चला रही थीं।

दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), गुजरात ATS और अन्य केंद्रीय एजेंसियां पैडलर्स को पकड़ने के लिए कई दिन से ऑपरेशन चला रही थीं।

विदेशी पैडलर्स ईरानी नाव पर सवार थे, देर रात पोरबंदर लाया गया
3300 किलो ड्रग्स की पैडलिंग कर 5 विदेशी पैडलर्स ईरानी नांव में सवार थे। उन्होंने मंगलवार देर रात को पोरबंदर समुद्र तट पर लाया गया। इस मामले में सुरक्षा एजेंसियों के बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की संभावना है।

5 दिन पहले ही पकड़ी गई थी 350 करोड़ की हेरोइन, 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया था
पांच दिन पहले वेरावल बंदरगाह से 350 करोड़ की हेरोइन मछली पकड़ने वाली नाव में पकड़ी गई थी। इसके साथ ही 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। फिलहाल ATS, गिर सोमनाथ SOG, LCB, FSL और मरीन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ईरानी नाव में सवार विदेश पैडलर्स को हेलिकॉप्टर की निगरानी में पोरबंदर समुद्री सीमा पर लाया गया।

ईरानी नाव में सवार विदेश पैडलर्स को हेलिकॉप्टर की निगरानी में पोरबंदर समुद्री सीमा पर लाया गया।

वेरावल पोर्ट से दो किलोमीटर दूर पकड़ी गई ड्रग्स
वेरावल बंदरगाह घाट नाव मालिक जीतू कुहाड़ा ने बताया कि एक नाव पर पहले से ही निगरानी की जा रही थी। मंगलवार रात करीब नौ बजे एक अज्ञात वाहन से दो लोग घाट पर पहुंचे और नाव से कुछ पदार्थ अपने वाहन में रखने लगे। टीम के पीछा करने पर वेरावल पोर्ट से दो किलोमीटर दूर उन्हें पकड़ लिया गया।

गृह मंत्री अमित शाह ने नौसेना, NCB और गुजरात ATS को इस सफलता पर बधाई दी

अमित शाह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नशामुक्त भारत के अभियान में यह एक बड़ी सफलता है। NCB, नौसेना और गुजरात पुलिस के संयुक्त अभियान में 3132 किलोग्राम ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की गई है। यह सफलता हमारे देश को नशामुक्त करने के लिए सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का सबूत है।

ये खबरें भी पढ़ें…

NCB ने ₹2000 करोड़ के ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़ किया:इसका मास्टरमाइंड तमिल फिल्म प्रोड्यूसर

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और दिल्ली पुलिस ने 24 फरवरी को जॉइंट ऑपरेशन में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तारी किया, साथ ही इनके पास से ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल आने वाले 50 किलोग्राम स्यूडोइफेड्राइन केमिकल जब्त किया है। NCB ने कहा कि ड्रग तस्करी नेटवर्क के मास्टरमाइंड की पहचान एक तमिल फिल्म प्रोड्यूसर के रूप में की गई है। वह अभी फरार है।

दिल्ली-पुणे से 3500 करोड़ की म्याऊं-म्याऊं ड्रग्स जब्त:फूड पैकेट में डिलीवरी होती थी, 8 गिरफ्तार

पुणे पुलिस ने 21 फरवरी को पुणे और दिल्ली में पिछले तीन दिनों से जारी रेड में 1,700 किलोग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त की है। इसकी कीमत करीब 3,500 करोड़ रुपए बताई जा रही है। लोकल भाषा में मेफेड्रोन को म्याऊं म्याऊं भी कहते हैं। महाराष्ट्र में पुणे पुलिस का यह अब तक का सबसे बड़ा ड्रग भंडाफोड़ है और भारत में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!