NATIONAL NEWS

गुरु वंदन -छात्र अभिनंदन- भारत विकास परिषद मीरा शाखा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।भारत विकास परिषद के संस्कार प्रकल्प में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प अपना विशेष स्थान रखता है| भारत विकास परिषद मीरा शाखा अध्यक्ष ऋतु मित्तल जी में बताया
गुरु वंदन -छात्र अभिनंदन की प्राचीन परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हर साल मीरा शाखा द्वारा स्कूलों में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन करवाया जाता हैं।
इस वर्ष 3 अगस्त से राजकीय रावतमल बोथरा उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर से शुरुआत की गई कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती व परिषद कि प्रेरणा पुंज स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर कि आगे दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण प्राचार्य श्रीमती भारती शर्मा शाखा अध्यक्ष ऋतु मित्तल सचिव छवि गुप्ता ललिता कालरा जी द्वारा किया गया।
तत्पश्चात् विभिन्न वर्गों मे सर्वश्रेष्ठ छात्र छत्राओ को ट्रॉफी प्रदान की गई जैसे सेकेंडरी हायरसेकेंडरी मे टॉपर स्पोटर्स गायन कला के क्षेत्र मैं सर्वश्रेष्ठ बालिकाओ को सम्मानित किया गया।
प्रतिभावान छात्राएं जिन्होंने राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं में अपने अच्छे अंक या खेल में अच्छा प्रदर्शन अपने विद्यालय का मान बढ़ाया मीरा शाखा भी ऐसे बच्चो को सम्मानित करने मैं कभी भी पीछे नहीं रहती। इसी कि साथ
उर्मिला संजना कुमारी बारगुर्जर मनीषा जोशी मुस्कान सोनी मंजु सोनी रुचिका सोनी संतोष सोनी आदि छात्राओ को विभिन्न क्षेत्रों मे सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मीरा शाखा द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर उनके उत्कृष कार्यो कि लिये सम्मानित किया गया व उनके गुरुओं को भी तिलक लगाकर माला पहना के उन्हीं के शिष्यो द्वारा मीरा शाखा द्वारा सम्मानित करवाया गया।
कार्यक्रम मैं अध्यक्ष ऋतु मित्तल द्वारा भारतविकास परिषद की स्थापना ,स्थापना के उद्देश्य,स्थापना के पाँच धेध्य संपर्क सहयोग संस्कार सेवा व समर्पण बारे मे जानकारी दी व सभी से इसे अपने जीवन मे आत्मसात् करने काआग्रह किया सचिव छवि गुप्ता व कल्पना जी द्वारा कार्यक्रम संचालन वित्त सचिव ललिता कालरा जी ने अच्छे कार्यों के लिए छात्राओ को शपथ ज़िला उपसमन्वयक हेमा सिंह द्वारा आशीर्वचन मीडिया प्रभारी चंद्र प्रभा ने गुरुवंदन छात्र अभिनंदन की जानकारी उत्सव प्रकल्प प्रभारी मंजूषा भास्कर ने छात्राओ को अपने भारतीय संस्कारों से जुड़े रहने के लिये प्रेरित किया बोथरा उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्राचार्य श्रीमती भारती शर्मा जी ने मीरा शाख़ा व सभी को धन्यवाद
दिया ।विद्यालय से कल्पना अग्रवाल जी युवराज जी अनुपमा शर्मा जी आदि समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थि रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!