राजस्थान सरकार के मंत्री गोविंद राम मेघवाल को जान से मारने की धमकी देने वाले अपराधी के तार जुड़े मलेशिया से, बीकानेर में एक महिला सहित 12 लोगों की मामले में गिरफ्तारी
बीकानेर। 70 लाख रूपये की फिरौती प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए बीकानेर पुलिस ने एक महिला सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में पत्रकार वार्ता के दौरान रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि
राजस्थान सरकार के मंत्री महोदय गोविंदराम मेघवाल से इंटरनेशनल कॉल के माध्यम से सोपू ग्रुप के शूटर ने मलेशिया से फिरौती मांगी थी।
बीकानेर पुलिस ने 12 घंटे में वारदात का पर्दाफाश करते हुए अपराधियों की धरपकड़ के लिये रात भर सर्च अभियान चलाया जाकर अपराधियों के ठिकानो पर छापेमारी की। धमकी देने वाले इंटरनेशनल कॉल के संबंध में सभी टेलिकॉम कम्पनियों से रातो रात समन्वय कर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुये धमकी देकर फिरौती मांगने वाले के अहम सुराग प्राप्त कर उससे जुड़े संदिग्ध लोगो को छतरगढ़, खाजुवाला, हनुमानगढ़, श्री गंगानगर, नागौर व नोखा में दस्तेयाब कर गहनता से पूछताछ की गई।
उन्होंने बताया कि बीकानेर तथा गंगानगर डीएसटी और साइबर सेल की संयुक्त अभियान में यह सामने आया है कि धमकी देने वाला रामपुर सुनील बिश्नोई पुत्र हंसराज निवासी 10बीडी खाजूवाला ने मलेशिया से फोन कर मंत्री गोविंद राम मेघवाल को जान से मारने की धमकी दी तथा स्वयं को सोपू गैंग का शार्प शूटर बताते हुए 7000000 रुपए की फिरौती की मांग की थी। उन्होंने बताया कि सेठी राम उर्फ सुनील बिश्नोई पुत्र हंसराज लगभग ढाई वर्ष पूर्व अपने तीन मित्रों अमन विश्नोई अमरजीत तथा राकेश कुमार के साथ मलेशिया चला गया था जहां से अमर विश्नोई और अमरजीत हिंदुस्तान वापस आ चुके हैं जबकि राकेश कुमार और सेठी राम मलेशिया के तन्हारटा क्षेत्र में क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं जहां से उन्होंने राजस्थान सरकार के मंत्री गोविंद राम मेघवाल को फोन पर फिरौती मांगते हुए धमकी दी उन्होंने बताया कि इस मामले में इन अपराधियों द्वारा बीकानेर में निवास कर रही एक महिला से बार-बार वार्ता की गई है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 12 लोगों को हिरासत में लिया है जिसमें बीकानेर में निवास करने वाली महिला भी शामिल है उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी सोपू का हाथ होने का कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आया है तथा ना ही इन लोगों के कोई आपराधिक मामलों में पूर्व में लिप्त होने की जानकारी मिली है।
उनके अनुसार प्रकरण को ट्रेस आउट करने के लिये गठित टीम में नरेन्द्र पुनिया पुलिस उप अधीक्षक रेंज कार्यालय बीकानेर, महेन्द्र दत पुलिस निरीक्षक जिला विशेष टीम प्रभारी, महावीर प्रसाद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी जेएनवीसी, ईश्वरप्रसाद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी नोखा ,अरविंद सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी खाजुवाला, जय कुमार उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना छतरगढ़, नवनीत कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, दीपक यादव हैड कानि. मय सायबर सैल टीम बीकानेर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बीकानेर में चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन क्लीन अभियान के बारे में जानकारी देते हुए पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि अब तक 3 दिनों में रेंज के 4 जिलों से 850 से अधिक अपराधियों को पकड़ा गया है।

Add Comment