NATIONAL NEWS

चचेरे भाई ने रेप कर किया था मर्डर:हत्या करके रेत में दबा दिया शव, रेत उड़ी तो खुला सच

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

चचेरे भाई ने रेप कर किया था मर्डर:हत्या करके रेत में दबा दिया शव, रेत उड़ी तो खुला सच

हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार सेंटी।

बीकानेर के महाजन में पंजाब की जिस लड़की की हत्या करके शव फेंक दिया गया, हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया। आश्चर्य की बात है कि हत्या करने वाला उसका चचेरा भाई था। उसने धोखे से बहन को महाजन रेलवे स्टेशन पर उतारा और रेत के टीलों के बीच ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया फिर चुन्नी से गला दबाकर मार दिया। बीकानेर पुलिस ने बड़ी मुस्तैदी दिखाते हुए कुछ घंटों में ही चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया।

पंजाब के मुक्तसर में रहने वाला परिवार इन दिनों बीकानेर के मेघासर गांव में मजदूरी पर आया हुआ है। उसका चचेरा भाई सेंटी पुत्र खंडूराम ओड राजपूत भी उनके साथ था। सेंटी महज बीस साल का है। उसे पता चला कि उसकी नाबालिग चचेरी बहन का किसी से रिश्ता है। जब भाई बहन वापस पंजाब की ओर जा रहे थे तो सेंटी ने रास्ते में शराब पी थी। महाजन के पास अपनी बहन को ट्रेन से ये कहते हुए उतार लिया कि उसका मोबाइल कहीं रह गया। भाई के कहने पर बहन नीचे उतर गई। सेंटी उसे लेकर पटरियों पर चलते-चलते सुनसान जगह आ गया। यहां पहले बहन के साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसी की चुन्नी से उसका गला दबा दिया। वहीं रेत में गड्‌ढा खोदकर बहन का शव दफना दिया। रेत धीरे धीरे उड़ती चली गई और बहन का शव बाहर आ गया, जिसके बारे में पुलिस को सूचना कर दी गई। उधर, सेंटी ने गांव पहुंचकर परिजनों को बताया कि बहन किसी के साथा भाग गई है। इसके बाद वो वापस मेघासर मजदूरी के लिए आ गया। उसे लगा कि पुलिस पर उस पर शक नहीं होगा।

कैसे पकड़ गया भाई
पुलिस ने मृतका की बॉडी की शिनाख्त की तो कपड़ों से एक रेल टिकट मिला। इसी आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पता चला कि उसके साथ एक लड़का टिकट लेकर रेल में चढ़ा था। ये भी पता चल गया कि दोनों जाने वाले कहां थे? इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लड़की के गांव पहुंचकर सब कुछ पता कर लिया। बाद में सेंटी को मेघासर से हिरासत में ले लिया।

छह थानों ने मिलकर किया काम
इस हत्याकांड का महज कुछ घंटों में खुलासा करने वाली टीम में छह थानों की पुलिस थी। इसमें महाजन, नयाशहर, लूणकरनसर, कालू, गजनेर, साइबर सेल के अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टॉफ भी था। महाजन थानाधिकारी अनिल कुमार के अलावा नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल श्यारोण, गजनेर के एसआई धर्मेंद्र सिंह, कालू के थानाधिकारी सुरेश मील, हेड कॉन्स्टेबल दीपक यादव, दलीपसिंह, गोपालराम, गजेन्द्रसिंह, कॉन्स्टेबल रणजीत सिंह, नन्दराम, कुलदीप, विनोद, मलकीत सिंह, भागीरथ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!