रोहट, पाली के निंबली ब्राह्मणान में 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के उद्घाटन दिवस के रात्रि प्रहर में जंबूरी के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी कल्ला ने श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल के स्काउट कैंप का निरीक्षण किया। विद्यापीठ की प्रधानाध्यापिका भंवरी देवी के मुताबिक डॉ. कल्ला रात्रि में लगभग 11 बजे बीकानेर मंडल के कैंप में स्काउट के अधिकारियों, पदाधिकारियों व अन्य कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए अचानक पहुंचे। इस दौरान डॉ. कल्ला ने श्री गोपेश्वर विद्यापीठ के कैंप का निरीक्षण किया तथा स्कूल के जंबूरी स्टूडेंट्स से स्काउट संबंधित सवाल पूछे और अपने अनुभव भी साझा किए। विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल के नेतृत्व में जंबूरी स्टूडेंट्स ने डॉ कल्ला का स्वागत करते हुए कैंप में पधारने पर आभार प्रकट किया।जंबूरी डांस में विद्यापीठ के 7 गाइड व 5 स्काउट ने की सहभागिता उद्घाटन अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति के स्वागत में आयोजित जंबूरी डांस में विद्यापीठ के 7 गाइड राजिका राजपुरोहित, ज्योति राजपुरोहित, तन्वी जोशी, विनीता उपाध्याय, दिशा राजपुरोहित, दिव्या स्वामी व माया भूटिया एवं 5 स्काउट विनायक राजपुरोहित, आदित्य चौधरी, आशीष जीनगर, गौतम जीनगर व महावीर आसेरी ने सहभागिता की। शाला प्रधान भंवरी देवी ने बताया कि दोपहर में सवा तीन बजे जंबूरी का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति मुर्मू एवं महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री एवं जंबूरी के अध्यक्ष डॉ बी डी कल्ला, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के राजस्थान के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, स्काउट व गाइड के राष्ट्रीय प्रधान एवं सांसद अनिल जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विमला डुकवाल एवं जंबूरी के मुख्य संयोजक निरंजन आर्य सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Add Comment