NATIONAL NEWS

दिल्ली-मुंबई, पुणे की 11 फ्लाइट्स जयपुर एयरपोर्ट पर उतरीं:कोहरे के कारण डायवर्ट की गईं, दो फ्लाइट कैंसिल होने से हुआ हंगामा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दिल्ली-मुंबई, पुणे की 11 फ्लाइट्स जयपुर एयरपोर्ट पर उतरीं:कोहरे के कारण डायवर्ट की गईं, दो फ्लाइट कैंसिल होने से हुआ हंगामा

सर्दी की छुट्टियों में फ्लाइट्स के कैंसिल और डायवर्ट होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल, उत्तर भारत के राज्यों में घना कोहरा होने के कारण मंगलवार को दिल्ली और अमृतसर आने वाली 11 फ्लाइट्स को जयपुर एयरपोर्ट उतारा गया। मुंबई, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु समेत कई शहरों से यह फ्लाइट्स दिल्ली जा रही थी, जिनको जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। इसके कारण जयपुर एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक भी बढ़ गया।

उधर, जयपुर से अहमदाबाद और पंतनगर (उत्तराखंड) जाने वाली फ्लाइट्स अचानक निरस्त होने पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया।

दरअसल, दिल्ली में घना कोहरा होने के कारण आज स्पाइसजेट की बेंगलुरु से दिल्ली आ रही फ्लाइट SG-204, एयर इंडिया की अहमदाबाद-दिल्ली AI-818, स्पाइसजेट की हैदराबाद-दिल्ली SG-160, एयर इंडिया की बेंगलुरु-दिल्ली AI-513, इंडिगो की लखनऊ-दिल्ली 6E-2108, एयर इंडिया की भोपाल-दिल्ली AI-436, अकासा एयर की अहमदाबाद-दिल्ली QP-1145, अकासा एयर की बेंगलुरु-दिल्ली QP-1359, एयर इंडिया की दमाम-दिल्ली AI-914, दुबई से अमृतसर जा रही स्पाइसजेट की SG-56, विस्तारा की पुणे-दिल्ली UK-972 और क्विकजेट की मुंबई से दिल्ली जा रही कार्गो फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट उतारा गया।

ये फ्लाइट की रद्द
इधर, जयपुर एयरपोर्ट से अहमदाबाद और पंतनगर जाने वाली इंडिगो की दो फ्लाइट्स आज अचानक रद्द कर दी। इन फ्लाइट्स के रद्द होने पर यात्रियों ने हंगामा किया। फ्लाइट्स के रद्द होने के पीछे का कारण नहीं बताया गया। इंडिगो की 6E-7482 जो जयपुर से पंतनगर जाती है, जिसे अचानक रद्द कर दिया। अचानक फ्लाइट रद्द होने के बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट स्थित विमान कंपनी के काउंटर पर हंगामा कर दिया। इसके अलावा जयपुर-अहमदाबाद फ्लाइट संख्या 6E-7276 को भी बिना कारण से कंपनी ने रद्द कर दिया।

सोमवार को भी दिल्ली की 6 फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट हुई थीं
सोमवार को भी दिल्ली जा रही 6 फ्लाइट्स लैंड नहीं हो पाने की वजह से जयपुर डायवर्ट हुई थीं। वहीं, जयपुर से उदयपुर के लिए रवाना हुई एक फ्लाइट भी उदयपुर में खराब मौसम के चलते वापस लौट आई थी। दरअसल, दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट यूं तो अत्याधुनिक उपकरणों और सुविधाओं से लैस है, लेकिन कई बार विमानों में इनके समकक्ष उपकरण नहीं होने के चलते फ्लाइट्स का संचालन गड़बड़ा जाता है। सोमवार को कुछ विमानों में इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम पर्याप्त नहीं होने की वजह से फ्लाइट्स को दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कराया जा सका।डायवर्ट हुई फ्लाइट्स में 3 इंटरनेशनल और 3 घरेलू फ्लाइट्स शमिल रहीं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!