पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती को लेकर जयपुर में शहीद स्मारक धरने पर बैठे अभ्यर्थी:: भर्ती प्रक्रिया लंबित होने से असंतोष
बीकानेर/ जयपुर। पिछले चार साल से पशुचिकत्सा अधिकारी भर्ती-2019 लबित है तथा अभ्यर्थी इंटरव्यू का इंतजार कर रहे हैं।
पिछले पांच दिनों से अभ्यर्थी जयपुर में शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे हैं।
राजूवास बीकानेर के डॉ. तपेंद्र कुमार ने बताया कि पशुपालन विभाग में कुल 2240 पद स्वीकृत है जिसमें 1330 पद अभी तक रिक्त पड़े हैं।
हॉस्पिटलों में पशु चिकत्साधिकारी के पद रिक्त होने से पशुपालकों को उचित इलाज नहीं मिल रहा है ,न ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है।
उन्होंने मांग की है कि यह भर्ती प्रक्रिया जल्दी करवाए जिससे विभाग में रिक्त चल रहे पदों को भरा जाए।

Add Comment