NATIONAL NEWS

पिनाका मिसाइल के धमाकों से हिला पाकिस्तान:280 किलो की पिनाका ने 45 किमी तक टारगेट किया हिट

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पिनाका मिसाइल के धमाकों से हिला पाकिस्तान:280 किलो की पिनाका ने 45 किमी तक टारगेट किया हिट
जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में पिनाका मिसाइल के अपग्रेड वर्जन का सफल परीक्षण किया जा रहा है। पाकिस्तान से महज 200 किमी दूर सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में दो-तीन दिन परीक्षण किया जाएगा। मिसाइल 45 किमी तक टारगेट को सफलतापूर्वक हिट करने में सक्षम है। इस पर 100 किलो तक एमूनेशन लोड हो सकता है। इससे भारतीय सेना की ताकत में कई गुना इजाफा होगा।जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में पिनाका एमके-I के एडवांस वर्जन का परीक्षण किया जा रहा है। इस मिसाइल की खासियत है कि निशाना दागने के बाद भी अपनी दिशा को बदल सकती है और टारगेट को सटीक तरीके से हिट कर सकती है। मार्क-I पिनाका का एडवांस वर्जन है। इस मिसाइल से किसी गाड़ी, बंकर, बेड़े, तोप या किसी भी टारगेट पर सटीक निशाना लगाया जा सकता है। पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में लगातार हर महीने पिनाका सिस्टम प्रणाली का सफल परीक्षण किया जा रहा है ताकि सेना की ताकत को दुगुनी की जा सकें। परीक्षण के दौरान सभी निशाने सटीक लगाए है।

280 किलो वजन और 15 फुट लंबी पिनाका
DRDO ने साल 1980 में पिनाका सिस्टम को विकसित करने की शुरुआत की थी। इसके दस साल बाद पिनाका मार्क-I का परीक्षण भी सफल रहा। पिनाका सिस्टम की एक बैटरी में छह लॉन्चिंग वाहन होते हैं। पिनाका रॉकेट सिस्टम को एक गाइडेड मिसाइल की तरह तैयार किया गया है। ये नई तकनीक से निर्मित है और नई जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। 15 फुट लंबी मिसाइल का वजन लगभग 280 किलो है और ये 100 किलो तक के एमूनेशन को केरी कर सकती है।

कारगिल युद्ध में सटीक रहा था पिनाका मार्क-I
1999 के कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने पिनाका मार्क-I संस्करण का इस्तेमाल किया था। जिससे पहाड़ की चौकियों पर तैनात पाकिस्तानी चौकियों को सटीकता के साथ निशाना बनाया था और युद्ध में दुश्मन को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया था। दरअसल, पिनाका मिसाइल को दागने वाले सिस्टम को पिनाका रॉकेट सिस्टम कहते है जिसे सेना के वाहन पर ही लॉन्च किया गया है। इसे भारत में ही बनाया गया है भारतीय सेना के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की ओर से विकसित किया गया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!