GENERAL NEWS

प्री.डी.एल.एड. परीक्षा 2024 संपन्न : 92 फीसदी अभ्यर्थी रहे उपस्थित

TIN NETWORK
TIN NETWORK


जयपुर/बीकानेर। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा(पूर्ववर्ती बी .एस.टी. सी) में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 6,45,454 में से 5,95,047 उपस्थित रहे | पुरे राज्य के 1917 परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई|जालौर तथा बाड़मेर जिलो में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सी.सी.टी.वी लगाये गए तथा सभी परीक्षार्थियों का बायो मैट्रिक परिक्षण किया गया| इसके अतरिक्त छः जिलो में भी अभ्यर्थियो की बायो मैट्रिक्स जांच की गई | जयपुर में सबसे ज्यादा 56 हजार 519 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 50 हजार 475 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जोधपुर में 39 हजार 469 परीथार्थियों ने परीक्षा दी।परीक्षा समन्वयक डॉ रवि गुप्ता ने बताया कि जयपुर में वीएमओयू के क्षेत्रीय केन्द्र पर बनाए गए कंट्रोल रूम में कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी और सचिव, स्कूल शिक्षा द्वारा परीक्षा का सीधा प्रसारण देखा गया| सह समन्वयक संदीप हुड्डा ने अवगत कराया कि समस्त जिलो में विश्विविद्यालय द्वारा नियुक्त जिला समन्वयक, नोडल अधिकारी व समस्त जिलो के प्रशासन तथा पुलिस विभाग के सामंजस्य से परीक्षा का सफल आयोजन हुआ|कोटा मुख्यालय पर स्थित नोडल एजेंसी वी.एम.ओ.यू के गार्गी भवन कार्यालय से परीक्षा का संचालन किया गया|
परीक्षार्थियों को दी गई व्यक्तिगत OMR में उनकी सम्पूर्ण जानकारी पहले से मुद्रित थी यथा नाम,फोटो,अंगूठा निशानी,एप्लीकेशन नंबर,हस्ताक्षर,रोल नंबर आदि जिससे उसके भरने त्रुटी की कोई संभावना समाप्त किया गया| विश्विविद्यालय द्वारा जुलाई माह में ही इसका परिणाम जारी किया जायेगा जिससे काउंसलिंग की अग्रिम प्रक्रिया संपन्न कर समय से सत्र शुरू किया जा सके|

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge
error: Content is protected !!