*बच्ची के सामने पत्नी का गला काटा पति ने:पांच साल की बच्ची के शरीर पर गिरे खून के छीटे,तलाक की खुन्नस निकालने आया था आरोपी*
जयपुर में पांच साल की बच्ची के सामने उसके पिता ने उसकी मां का गला काट दिया। गले से खून का फव्वारा छूटा तो पांच साल की बच्ची पर गिरा खून। खून देख कर बच्ची हुई बेहोश, आरोपी पत्नी को तड़पता हुआ छोड गया मौके पर।आरोपी अपनी बाइक लेकर भाग गया। बाद में पड़ोसियों ने महिला को अचेत हालात में अस्पताल में भर्ती कराया । पांच साल की उसकी बच्ची का रो रोकर बुरा हाल है। महिला के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शास्त्री नगर थाना पुलिस इस घटनाक्रम की जांच कर रही है। बच्ची का पिता बच्ची को दादी से वीडियो कॉल पर बात कराने आया था। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना हुआ की आरोपी ने पास ही पड़े चाकू से पूजा पर हमला कर दिया है।
*पीड़िता ने दिये पर्चा बयान*
जांच कर रही शास्त्री नगर थाना पुलिस को 26 साल की पूजा ने बताया कि उसकी शादी करीब सात साल पहले सत्यवीर सिंह से हुई थी। उसके दो साल के बाद बेटी हुई। लगभग रोज ही पति शराब पीकर घर आता और मारपीट करता था। इससे तंग आकर आखिर पति पत्नी के बीच तलाक हो गया। पूजा अपनी पांच साल की बेटी को लेकर अलग हो गई। दो महीने पहले ही यह तलाक हुआ था। पूजा शास्त्री नगर में एक परिवार के यहां काम करती थी और वहीं पर परिवार के बुजुर्ग की देखभाल करने के लिए रहती थी।
30 मई की रात को सत्यवीर सिंह पूजा से मिलने के लिए आया। लेकिन उसने मिलने के लिए मना कर दिया। सत्यवीर ने कहा कि एक बार बेटी से मिला दे, फिर वह चला जाएगा।पूजा मान गई और अपनी बेटी 5साल की चीमा को मिलने के लिए पिता के पास भेज दिया। वह पास ही बैठी रही। पिता ने बेटी की बात वीडियो कॉल पर उसकी दादी से कराई। इस बीच पूजा वहां आ गई और बेटी को साथ चलने के लिए कहा। इससे सत्यवीर गुस्सा गया। उसने जेब से चाकू निकाला और पूजा के गले पर वार कर दिया। खून के छींटे बेटी पर भी गिरे। पूजा तड़पती रही और उसे खून से सनी हालात में छोड़कर उसका पति बाइक उठाकर भाग गया। पांच साल की चीमा मां के पास बैठी रोती रही बाद में पड़ोसियों को पता चला तो वे दौड़े और पूजा को अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालात में पूजा ने पुलिस को पर्चा बयान दिया है और केस दर्ज कराया है

Add Comment