बीकानेर। बीकानेर में आज आईपीएस कावेंद्र सागर ने जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य ग्रहण किया।
2015 बैच के आईपीएस कावेन्द्र सागर बीकानेर के 27 वें एसपी है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद सागर सीधे बीकानेर में चल रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा केंद्र पहुंचे तथा वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इसके बाद दूरदर्शन से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बॉर्डर जिला होने के चलते बीकानेर में एजेंसीज के साथ सहयोग, सुरक्षा तथा शांति उनकी प्राथमिकताएं रहेगी। उन्होंने बॉर्डर एरिया होने के चलते हीरोइन तस्करी, एआई द्वारा डीप फेक वीडियो बनाए जाने जैसी कार्यवाहियों को देखते हुए साइबर सेल को और अधिक सुदृढ़ करने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अवैध कार्यवाही को बीकानेर में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा बीकानेर के नागरिकों की सुरक्षा को चाक चौबंद रखने के लिए पुलिस की पूरी टीम अपने कार्य को बखूबी अंजाम देगी।
Add Comment