GENERAL NEWS

बीकानेर के एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट की युवाओं के लिए “फ्री मास्टर क्लास” की घोषणा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर !बीकानेर के एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट ने युवाओं के लिए “फ्री मास्टर क्लास” की घोषणा की | प्रत्येक शनिवार सुबह 10 बजे | +91 79765 08035 पर whatsapp मेसेज करके रजिस्ट्रेशन करवाएं |
“फ्री वर्कशॉप” की घोषणा जल्द की जायेगी

बीकानेर के शिक्षा क्षेत्र के सबसे अग्रणी स्टार्ट अप एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट ने युवाओं के लिए फ्री क्लास की घोषणा की है जिसे “फ्री मास्टर क्लास” नाम दिया गया है जो हर शनिवार को सुबह 10 से 12 बजे एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट के कार्यालय में लगायी जायेगी, जो A-22, सादुल गंज, मोदी डेरी मुख्य कार्यालय के पास, बीकानेर में स्थित है |

एन्ग्रामर्स के एजुकेशन डायरेक्टर श्री पुखराज प्रजापत ने बताया की इस क्लास को इंजीनियरिंग एवं BCA, MCA के साथ ही किसी भी विषय का विद्यार्थी ज्वाइन कर सकता है | इसमें हम छात्रों को सॉफ्टवेर एवं आईटी इंडस्ट्री की विस्तृत जानकारी देते हैं साथ ही उनकी काउन्सलिंग भी करते हैं जिससे छात्रों को बेहतर स्पष्टता प्राप्त होती है और वो अपने करियर के लिए एक सही निर्णय ले पाते हैं| भविष्य में हम कुछ महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी टूल्स एवं प्लेटफॉर्म्स पर आधारित वर्कशॉप का भी आयोजन करेंगे जिनके बारे में जल्द ही बताया जाएगा |

फ्री मास्टर क्लास को ज्वाइन करने के लिए आप +91 79765 08035 पर whatsapp मेसेज करके अथवा कॉल करके रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं | इसके अलावा आप एन्ग्रामार्स की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.engramers.com/ पर फॉर्म भरकर भी मास्टर क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं | फ्री मास्टर क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन केवल बीकानेर और इसके आसपास के गावों के छात्रों का ही किया जाएगा |

गौरतलब है की हाल ही में एन्ग्रामर्स के दो छात्रों प्रकाश कुमावत और रविन्द्र गेधर ने जयपुर की प्रमुख सॉफ्टवेर कंपनियों में से एक प्रोविस टेक्नोलॉजी को बतौर सॉफ्टवेर इंजिनियर ज्वाइन किया है, जबकि दोनों छात्र कला संकाय से स्नातक है | दोनों जून के पहले सप्ताह में कंपनी ज्वाइन कर चुके हैं और इसको लेकर पूरे बीकानेर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है |

प्रोविस टेक्नोलॉजी, जयपुर के संस्थापक श्री विवेक शर्मा ने कहा है की एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट से पढ़े छात्रों के साथ काम करना काफी आसान है, जबकि हमें सबसे ज्यादा मुश्किल नई भारतीय करने में ही आती है | अधिकांश नए फ्रेशर्स को हमें 3-4 महीने तक ट्रेनिंग देनी पड़ती है जबकि एन्ग्रामार्स से प्रशिक्षित छात्र पहले हफ्ते से ही प्रोजेक्ट पर काम करने लगते हैं | मैं युवाओं को यही सलाह दूंगा की आपको अगर सॉफ्टवेर इंडस्ट्री में करियर बनाना है तो आप तुरन्त एन्ग्रामार्स इंस्टिट्यूट ज्वाइन कीजिये |

प्रकाश कुमावत से बात करने पर उन्होंने बताया की एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट ने कई वर्षों की रिसर्च करके एक ट्रेनिंग सिस्टम बनाया है जिसे वो समय समय पर अपडेट करते हैं | हमारे गुरु श्री पुखराज प्रजापत 16 सालों से सॉफ्टवेर इंडस्ट्री में सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं जिनके सानिध्य में हम टेक्नोलॉजी सीखते हैं | उनका अनुभव इतना गहरा है की अगर किसी छात्र में वाकई सीखने की ललक हो और वो सॉफ्टवेर इंडस्ट्री में अपना भविष्य बनाना चाहता हो तो एन्ग्रामर्स उसे एक प्रोफेशनल सॉफ्टवेर डेवलपर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता |

रविन्द्र गेधर ने बताया की जब सॉफ्टवेर टेक्नोलॉजी सीखने के लिए एन्ग्रामार्स इंस्टिट्यूट से बेहतर कोई संसथान नहीं है| कई संस्थानों में जाकर आ जाने के बाद मैंने जब एन्ग्रामर्स को ज्वाइन किया तभी मुझे लग गया था की मुझे मेरी मंजिल मिलने की शुरुआत हो चुकी है | मेरे माता-पिता मेरी इस सफलता से बेहद खुश है जबकि मैं इसका सारा श्रेय एन्ग्रामार्स एवं हमारे गुरु श्री पुखराज प्रजापत को देता हूँ | अगर एन्ग्रामार्स ना होता तो शायद में सॉफ्टवेर इंजिनियर ना बन पाता|

बीकानेर शहर में युवाओं में एक उम्मीद की लहर चली है | अब उन्हें भरोसा हो रहा है की शहर में एक ऐसी संस्था का जन्म हो चूका है जो शिक्षा के उसके वास्तविक मूल्यों को समझते हुए हम छात्रों को वास्तविक शिक्षा प्रदान कौशल विकास करती है जिससे ना सिर्फ हमारी प्रतिभा में निखार अत है बल्कि हमारे अन्दर प्रोफेशनल डेवेलोप होती है जो करियर बनाने के लिए अति महत्वपूर्ण है | एक कॉलेज छात्र ने बताया की “मैं बीकानेर के कई कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में जाकर आ चूका हूँ और लगभग सभी इंस्टिट्यूट में प्रशिक्षण को लेकर कोई गंभीरता नहीं है | कुछ में तो पाठ्यक्रम इतने पुराने है की उन्हें चलने वाले संचालकों को भी नहीं पता की सॉफ्टवेर इंडस्ट्री में इस समय क्या चल रहा है |”

एक अन्य छात्र ने बताया की “मैंने एन्ग्रामेर्स की फ्री मास्टर क्लास ज्वाइन को ज्वाइन किया था जिसमे उन्होंने ना सिर्फ ये बताया टेक्नोलॉजी की दुनिया कितनी बड़ी है और इसमें क्या क्या संभावनाएं है बल्कि ये भी मार्गदर्शन दिया की सॉफ्टवेर एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर कैसे बनाया जाता है | मेरा मानना है की हर वो युवा जो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर बनाना चाहता है उसे एक बार एन्ग्रामार्स की मास्टर क्लास जरूर ज्वाइन करनी चाहिए जो बिल्कुल फ्री है |

एन्ग्रामार्स के ऑपरेशन डायरेक्टर हिमांशु व्यास ने बताया की हम छात्रों को ना सिर्फ तकनिकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण देते हैं बल्कि उनका बौद्धिक और मानसिक विकास करने के लिए प्रशिक्षण के कई बिन्दुओं पर काम करते हैं | एम्ग्रामार्स के बैनर तले हमारा ध्येय यही है की जो भी छात्र एन्ग्रामर्स में प्रशिक्षण के लिए आए, हम उसके सपनो को साकार करने में उसका पूरा साथ दें |

श्री व्यास ने बताया की वर्तमान में भारतीय शिक्षा व्यवस्था अधिकांश परीक्षा पास करने के लिए ही रह गयी है जिसके कारण छात्र का समुचित विकास नहीं हो पाता, नतीजतन बेरोजगारी, आत्महत्याएं होती है | जबकि छात्रों की प्रतिभा में कोई कमी नहीं होती है | एन्ग्रामार्स छात्रों को सही मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण के साथ उनकी प्रतिभा को निखारकर उनके भविष्य की मजबूत नींव तैयार करता है |

श्री व्यास ने इस बात पर जोर दिया की आज के समय में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम करने की आवश्यकता है और भारत में ऐसे प्रयास शुरु हो चुके हैं बीकानेर का स्टार्ट अप एन्ग्रामर्स उनमे से एक है |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!