
बीकानेर । चाइल्ड लाइन 1098 के जिला समन्वयक, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अरविंद सिंह व रेस्क्यू टीम द्वारा नयाशहर थाना क्षेत्र की पूगल रोड़ स्थित कपिल आईस फैक्ट्री में दबिश दी गई। जिसमें फैक्ट्री में पांच बालकों से बालश्रम करवाया जा रहा था। इन पांच बालकों अभिषेक, अशोक ,सवाई सिंह तथा रवि सभी को मुक्त करवाया गया है।
वहीं आईस फैक्ट्री के मालिक महेश कुमार के खिलाफ 3,7,11,4 बाल प्रतिषेध अधिनियम 1986 व 79 किशोर संरक्षण एवं देखरेख अधिनियम 2015 व 374 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच उनि पिंकी गंगवाल को दी गई है।
Add Comment