
दिल्ली/ बीकानेर: महावीर इंटरनैशनल बीकाणा वीरा केंद्र के द्वारा स्थाई प्रकल्प के तहत रेल्वे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर चार सौ लीटर पानी की क्षमता का वाटर कूलर भेंट किया।इसके अलावा रेल्वे स्टेशन पर राहगीरों की सुविधा के लिए मंजू जी नौलखा की तरफ से एक व्हील चेयर भी भेंट की गई।संस्था अध्यक्षा रेणु गुजरानी के अनुसार इस जल मंदिर का उदघाटन उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण समिति की एक्जीक्यूटिव मेंबर हर्षा जी रैना द्वारा फीता काटकर किया गया।इसमें रेल्वे से सी एम आई रंजीत,जगदेवसिंह,ताहिर का सहयोग रहा। संस्था से रेणु गुजरानी, डा.आशु मलिक,नंदिनी छलनी,संतोष नाहटा, सारिका पारख,श्रुति बोथरा,मनीषा डागा,सुमन बोथरा, जया सेठिया,संगीता चोपड़ा उपस्थित थे।














Add Comment