स्वास्तिक, जय श्रीराम और ओम की आकृति से सजावट और आतिशबाजी के साथ किया हिन्दू नववर्ष का स्वागत
बीकानेर। भारतीय नववर्ष चैत्र प्रतिपदा की पूर्व संध्या पर शनिवार को वीर सावरकर पर्यावरण सेवा समिति द्वारा सूरसागर झील परिसर में प्रतिवर्ष की भांति सांयकाल ग्यारह हजार दीप प्रज्वलन के शानदार आयोजन से पूरा सूरसागर परिसर झिलमिला उठा।
इस अवसर पर दीपकों की रोशनी द्वारा विशेष रूप से स्वास्तिक, जय श्रीराम और ओम की आकृति बनाकर सजावट और आरती की गई गई। साथ ही आतिशबाजी और प्रसाद वितरित कर धूमधाम से सभी सनातनी प्रेमियों को भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम में गायत्री परिवार बीकानेर के कार्यकर्ताओं का भी विशेष सहयोग रहा और आमजन ने बड़े ही उत्साह के साथ दीपकों को प्रज्वलित करने में अपनी भागीदारी निभाई।
सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य पूर्व पार्षद उम्मेद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शिवबाड़ी महंत स्वामी विमर्शानंद गिरी जी महाराज ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य और अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि दीप प्रज्वलन आयोजन हेतु काफी दिन पूर्व ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी तथा मौहल्लों और गलियों में घर घर रुई वितरित कर आम नागरिकों को बत्तियां बनाने की जिम्मेदारी दी गई।
शनिवार को हुए आयोजन में विजय सिंह पड़िहार, मोहित राजपुरोहित, मनीष आचार्य, मदन मोदी, ज्ञानप्रकाश यादव, अजय खत्री, शंकरलाल मेहरा, दृष्टि आचार्य, सतीश तंवर, मूलचंद सोलंकी, राजकुमार सिंह, उदयभान सिंह, सुधीर चंद्र, जितेंद्र राजपुरोहित, प्रवीण तंवर, पवन ओझा, राधेश्याम नामा, देवेंद्र सारस्वत, मुकेश व्यास, शोभा सारस्वत, आदित्य आचार्य, सोमांशु आचार्य इत्यादि कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।
Add Comment