GENERAL NEWS

महिला सुरक्षा व आत्मरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

महिलाएं शारीरिक मानसिक व सामाजिक रूप से हो मजबूत -डॉ. अर्पिता गुप्ता |

बीकानेर| पवन पुरी साउथ में आर. एल. जी संस्थान द्वारा महिला सुरक्षा व आत्मारक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया द्वारा| संस्थान अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा की महिलाओं के साथ लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन के साथ हम महिलाओं को भी आगे आना चाहिए व अपराध व अपराधियों से सजग रहना, अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। शक्ति का नाम ही नारी है, इस वाक्यांश की सार्थकता और हमारा देश,हमारा समाज तब सशक्त बन सकता है जब हमारे समाज में महिलाएं भी सशक्त होगी| महिलाएं ही घर परिवार की नींव होती हैं। सशक्त महिला ही अपने घर परिवार समाज व देश के लिए सभी क्षेत्रों में अपने योगदान से वहां का उत्थान कर सकती है। महिला सशक्तिकरण के लिए सर्वप्रथम यह जरूरी है कि महिलाएं शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से मजबूत एवं जागरूक हो।  स्नेहा शर्मा ने महिलाओं को वुमन पावर हेल्पलाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस कंट्रोल 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 आदि के बारे में जानकारी दीं।
संस्थान द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए|
कार्यक्रम को सफल बनाने में रुखसार, ज्योति खत्री, अंजू,लीलावती बिनावरा, सरोज बिनावरा, अस्मा, रेशमा, हारुन, रजनी, पूजा, निशा, राधिका, सिमरन, नव्या , मीनाक्षी,शिखा,रश्मि, वैशाली, राधिका,चेतना इत्यादि उपस्थित रहे|

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!