

12 मई , अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस के उपलक्ष्य पर जिला बीकानेर माहेश्वरी महिला संगठन व पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जयमलसर ग्राम, बीकानेर में किया गया। डॉ. एल के कपिल के नेतृत्व में डॉक्टर्स की टीम ने लगभग 150 मरीजों की स्वास्थ्य जाँच की। इस दौरान डॉ. पुष्पा शर्मा ने ग्रामीण मरीजों की विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का निराकरण किया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमीता मीणा ने ग्रामीण मरीजों के नेत्रों की गहन जांच की तथा बी.एस. बिश्नोई ने साइटिका, कमर दर्द आदि से संबंधित मरीजों का उपचार किया।
बीकानेर माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्षा श्रीमती कंचन राठी व सचिव विभा बिहाणी ने बताया कि शिविर में निःशुल्क दवाइयों का वितरण सत्यनारायण, मंजू चांडक द्वारा किया गया। शिविर में निशा झंवर, बेबी करनानी, रेखा लोहिया, ममता पेड़ीवाल, चंद्रकला कोठारी, सरोज करनानी, सरिता डागा आदि भी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन के लिए पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक के डायरेक्टर श्री ऋषि कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Add Comment