
नवजात का किया अंतिम संस्कार*
बीकानेर। गत रविवार को 4 साँय को नाल थाना क्षेत्र में डाइयाँ गांव जाने वाले मार्ग में नहर के पास एक नवजात मिला था ।नवजात के शव को पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया था ।
नवजात का बाँया हाथ कुत्ते खा गये थे। नवजात किसने फेका या कहाँ से आया कोई पता नहीं चला ।
आज नाल थाना के उप निरीक्षक श्री राकेश गोदारा के निर्देशानुसार नवजात का पोस्टमार्टम करवाकर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत को अंतिम संस्कार करने हेतु सुपुर्द किया । आज्ञानुसार सेवादारों ने मिलकर नवजात का अंतिम संस्कार श्मशान गृह में दफ़नाकर किया।
इस दौरान असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, मो जुनैद ख़ान, रमज़ान,अब्दुल सत्तार, लक्ष्मण सिंह राजपूत, आसुराम कच्छावा, रामा ओड़, विकास सोनी आदि।।ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी सोयेब,ज़ाकिर, नसीम आदि उपस्थित रहे।
Add Comment