
गुजरात के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन जारी, मुख्यमंत्री के साथ बनाए जा सकते 2 डिप्टी सीएम, भारती बेन शियाल, गणपत सिंह बसावा को बनाया जा सकता डिप्टी सीएमः सूत्र
सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सरकार ने शुरू की नियुक्तियां
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में 18 सदस्यों की नियुक्ति, इनकम टैक्स अपीलैट ट्रिब्यूनल में 13 सदस्यों की नियुक्ति, दोनों ट्रिब्यूनलों में कई महीनों के बाद हुई है सदस्यों की नियुक्ति
Dungarpur: जिस हुआ जन्म उसी दिन लगाया मौत को गले
CA ने अपने जन्मदिन पर फंदा लगाकर की आत्महत्या, मृतक मनीष सिंधी था आसपुर कस्बे का निवासी, मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचना, मनीष सिंधी पूर्व में भी जन्मदिन पर कर चुका था आत्महत्या का प्रयास
दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2+2 बैठक, दोनों देशों के विदेश और रक्षामंत्री ने बैठक में लिया भाग, देनों देशों ने बिना नाम लिए जमकर चीन पर साधा निशाना
RPA में प्रशिक्षु RPS अधिकारियों की परेड समारोह
समारोह में DGP एम एल लाठर का सम्बोधन, भारत सरकार से अवॉर्ड मिलने पर RPA निदेशक राजीव शर्मा को दी बधाई, कहा-‘कोरोना की चुनौती के बाद भी सफलतापूर्वक कराई गई ट्रेनिंग’
Alwar रैणी: गांव टहटडा में करंट से मौत का मामला
विधायक जौहरीलाल मीणा,प्रशासनिक व विद्युत अधिकारी मौके पर, परिवार को आर्थिक सहायता की मांग को लेकर अड़े ग्रामीण, मौके पर ही है मृतक का शव, शव को नहीं उठाने दे रहे हैं ग्रामीण
Tonk देवली: बीसलपुर बांध में लगातार हो रही पानी की बढ़ोतरी
बीते 24 घंटे में बांध में हुई 10 सेमी पानी की बढ़ोतरी, बीसलपुर बांध का गेज बढ़कर हुआ 310.73 RL मीटर, त्रिवेणी नदी बह रही 3.50 मीटर की ऊंचाई पर, बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 RL मीटर
पाकिस्तान को तालिबान से बड़ा झटका, अफगानी करेंसी इस्तेमाल करेगा तालिबान, अपनी करेंसी से कारोबार चाहता था पाकिस्तान
गुजरात के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन जारी, मुख्यमंत्री के साथ बनाए जा सकते 2 डिप्टी सीएम, भारती बेन शियाल, गणपत सिंह बसावा को बनाया जा सकता डिप्टी सीएमः सूत्र
Rajsamand: 500 के नकली नोटों के साथ 2 संदिग्ध गिरफ्तार
सूरत से आते समय बस में 300 में नोट खरीदने की सूचना, शक होने पर व्यापारियों ने पुलिस को दी सूचना, दोनों स्थानीय निवासी हैं और गुजरात में हैं रहते, चारभुजा थाना पुलिस ने देर रात की कार्रवाई
Baran छबड़ा: थर्मल में आज चौथे दिन भी रेस्क्यू जारी
80 घण्टों बाद भी रातभर से चल रहा रेस्क्यू, कुछ घण्टे बाद ही रेस्क्यू के सफल होने की उम्मीद, पुलिस व थर्मल अधिकारियों को रेस्क्यू के सफल होने की उम्मीद, NDRF व SDRF, हाइड्रो क्रेन व पुलिस की टीमें कर रही रेस्क्यू
Kota: NEET UG-2021 आज
कोटा में 56 केन्द्रों पर 21 हजार से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत, देशभर में करीब 16.5 लाख पंजीकृत हैं NEET UG के लिये, दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक पेन-पेपर मोड में होगी परीक्षा
Pali: सोजत के निकट होटल की आड़ में अनैतिक कारोबार
सोजत CO हेमन्त जाखड़ ने दबिश देकर की कार्रवाई, महिला, 1 युवक सहित होटल मालिक को लिया हिरासत में, पीटा एक्ट के तहत किया मामला दर्ज
RPA में प्रशिक्षु RPS अधिकारियों की परेड समारोह
समारोह में DGP एम एल लाठर का सम्बोधन, भारत सरकार से अवॉर्ड मिलने पर RPA निदेशक राजीव शर्मा को दी बधाई, कहा-‘कोरोना की चुनौती के बाद भी सफलतापूर्वक कराई गई ट्रेनिंग’
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस काबुल के लिए शुरू करेगी फ्लाइट, अगले हफ्ते से काबुल के लिए शुरू होगी पाकिस्तान एयरलाइंस की फ्लाइट्स, तालिबानी कब्जे के बाद पहली बार शुरू होगी इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट
उत्तर प्रदेश में शिवसेना लड़ेगी चुनाव
सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना, शिवसेना ने अभी तक नहीं किया गठबंधन, …लेकिन गठबंधन की संभावना के दिए संकेत
Ajmer: भर्तियों का मानसून आज से शुरू
दीपावली तक 42,206 पदों पर भर्ती के लिए होंगी परीक्षाएं, कोरोना काल के बाद बेरोजगारों के लिए शुभ समाचार, प्रदेश की विभिन्न भर्ती एजेंसीय सक्रिय मोड़ में आ चुकी है, जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती की परीक्षा आज
Karauli हिण्डौनसिटी: गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का जन्मदिन आज
बेटे विजय बैंसला ने मिठाई खिलाकर पिता को दी जन्मदिन की बधाई, अनेकों शुभचिंतक फोन के माध्यम से दे रहे किरोड़ी बैंसला को बधाई, शुभचिंतक हिंडौन आवास पर पहुंचकर भी दे रहे बैंसला को बधाई
Baran के छबड़ा से खबर
छबड़ा मोतीपुरा थर्मल में रेस्कयू का मामला, रातभर रेस्कयू के बाद भी निराशा ही लगी हाथ, 80 घण्टे रेस्क्य के बाद भी मजदूर का नहीं लग रहा कोई सुराग, अनहोनी को लेकर परिजनों का टूटने लगा सब्र का बांध
Report by sahil pathan










Add Comment