Jaipur : प्रदेश में बीती रात के तापमान में भारी बढ़ोतरी दर्ज
करीब एक दर्जन जिलों में 3 से 4 डिग्री तक बढ़ा रात का तापमान, वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में करीब 1 से 2 डिग्री तक बढ़ा रात का तापमान, अजमेर 27.9 डिग्री, भीलवाड़ा 24 डिग्री, अलवर 28.9 डिग्रीजयपुर 29.3 डिग्री, पिलानी 27.4 डिग्री, सीकर 26 डिग्री, कोटा 29 डिग्री, सवाई माधोपुर 28.5 डिग्री, बूंदी 27.6 डिग्री, बाड़मेर 29.9 डिग्री, जैसलमेर 28.4 डिग्री, जोधपुर 29.5 डिग्री, श्रीगंगानगर 29.2 डिग्री,धौलपुर 27.7 डिग्री, पाली में 31.5 डिग्री दर्ज किया गया रात का तापमान
Sadulshahar : एक मजदूर की पीट पीट कर हत्या करने का मामला
पुलिस ने 6 आरोपियों में से 5 को किया राउंडअप, 1 आरोपी को हत्या की रात को कर लिया था राउंडअप, जबकि 4 आरोपियों को बीती रात किया गया राउंडअप, आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में लगा दिया था धरना
BREAKING : Jhalawar के अकलेरा में कांस्टेबल पर दुष्कर्म का आरोप, खानपुर थाने में तैनात है आरोपी कांस्टेबल, शादी का झांसा देकर 4 साल तक रेप करने का आरोप, पीड़िता के बच्चे को अपनाने से मना करने का आरोप
Hanumangarh- बलवंत सैनी बने नगरपालिका अध्यक्ष भादरा,
सैनी ने आज ग्रहण किया पालिकाध्यक्ष पदभार, हाजी दाऊद खां कुरैशी के निधन से खाली था पद,स्वायत्त शासन विभाग ने 4 जून को जारी किये थे आदेश, पालिका उपाध्यक्ष बलवंत सैनी को सौंपा अध्यक्ष का चार्ज, अध्यक्ष निर्वाचित होने तक सैनी के पास रहेगा चार्ज
Sriganganagar Raisinghnagar : खेत में काम करने के दौरान लोडर पलटने से हुई मजदूर की मौत, मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर समेजा कोठी पुलिस ने दर्ज की मर्ग, समेजा कोठी पुलिस थाना क्षेत्र गांव भोमपुरा की घटना
Jaipur- राजस्थान विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कोरोना वैक्सीन कैंप 5 जून से 7 जून तक आयोजित हुआ वैक्सीन कैम्प, राजस्थान विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में लगाया गया कैंप, तीन दिनों में करीब 300 लोगों को लगाई गई वैक्सीन, कैंप के दौरान सरकार की गाइडलाइन के लिए भी लोगों को किया जाएगा जागरूक
Udaipur- पुलिस और जनता ने किया कांस्टेबल परिवार को 8 लाख 19 हजार का सहयोग, उदयपुर पुलिस ने मृतक नरेश यादव के परिवार को सहयोग के चलाई थी मुहिम,डी एस टी टीम के अनिल पुनिया ने चला रखी थी मुहिम ,उदयपुर जिले में तैनात कांस्टेबल नरेश था तैनात, हादसे में नरेश यादव की कुछ दिन पूर्व हुई थी मौत, पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में परिवार को सौपा चैक
Sriganganagar : श्रीगंगानगर में Weekend Curfew का पूरा असर
जिला मुख्यालय पर बाजार पूरी तरह से बंद, सड़कों पर भी छाया सन्नाटा, विभिन्न चौराहों पर पुलिस प्रशासन तैनात, अनावश्यक घूम रहे लोगों को पुलिस ने भेजा घर
सरदारशहर Churu- शहर के बरड़िया रोग निदान केंद्र पर लगे कई गंभीर आरोप,
बच्चे का समय पर इलाज नहीं करने के लगे आरोप, इलाज के नाम पर ज्यादा पैसे मांगने का भी लगा आरोप, परिवार का आरोप जरा सी देर और होती तो बच्चे की जा सकती थी जान, रात 12:30 बजे तक ऑपरेशन नहीं होने पर परिजन बच्चे को ले गए चूरू, पीड़ित परिवार ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की
पिड़ावा Jhalawar- 5 किलो अवैध गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,
एक बाल अपचारी को भी किया निरुद्ध, तस्करी में प्रयुक्त एक स्कूटी भी की जब्त, आरोपी तस्कर अन्नू उर्फ शकील है पिड़ावा का निवासी,रायपुर थानाधिकारी इस्लाम अली ने कोटड़ी रोड़ कालीतलाई में की कारवाई
Banswara: जिले के पाटन थाने में ACB की कार्रवाई
₹5000 की रिश्वत लेते कांस्टेबल लाल शंकर गिरफ्तार,ACB एडि. एसपी माधो सिंह सोडा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई,फिलहाल मामले की जांच पड़ताल में जुटी ACB
Kota: आरकेपुरम थाना इलाके में चेन स्नेचिंग की वारदात
2 बाइक सवार युवकों ने लूटी महिला के गले से चेन,वारदात के सीसीटीवी फुटेज आए सामने,बाइक और हुलिया के आधार पर सर्च अभियान जारी,पुलिस कर रही शातिर लुटेरों की तलाश
Bhilwara: परीक्षा में असफल युवक ने की आत्महत्या
मांडल थाना क्षेत्र के अंसारी मोहल्ले की है घटना,नर्सिंग स्टूडेंट माजिद अंसारी का रविवार को आया था परिणाम,आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा मृतक ने
Dholpur सैपऊ से खबर
परौआ ग्राम पंचायत सरपंच गिरफ्तार,सरपंच जवाहर सिंह कुशवाह सहित 4 अन्य गिरफ्तार,बाउंड्री निर्माण को लेकर 2 पक्षों के बीच हुआ था झगड़ा,झगड़े की सूचना पर पहुंची कौलारी पुलिस ने की कार्रवाई,थानाधिकारी भंवर सिंह ने दी जानकारी
Dausa: कोविड वार्ड से आरोपी के फरार होने का प्रकरण
पुलिस ने दबोचा आरोपी को किया गिफ्तार,बसवा थाने में पकड़कर लाई पुलिस,दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार था आरोपी
Delhi: देश के नाम आज पीएम मोदी का संबोधन
शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी,15 माह में 9वीं बार देश को संबोधित करेंगे
Jhalawar: अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
5 किलो अवैध गांजे सहित तस्कर गिरफ्तार,एक बाल अपचारी को किया डिटेन,आरोपियों के कब्जे से स्कूटी की जब्त,कालीतलाई इलाके में रायपुर पुलिस की कार्रवाई
Sirohi आबूरोड: बाइक स्लिप होने से युवक की मौत
रेवदर मार्ग पर बड़ी नहर के पास हुआ हादसा,1 घंटे तक मौके पर ही पड़ा रहा मृतक का शव,लोगों ने हादसे की सदर पुलिस को दी सूचना
आवल निवासी अमिया गरासिया के रूप में हुई मृतक की पहचान
सदर पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में
Hanumangarh रावतसर: मारपीट में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत
किकरालिया निवासी विनोद शनिवार को मारपीट में हुआ था घायल,आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कल भीम आर्मी ने DYSP कार्यालय पर किया था प्रदर्शन,मृतक विनोद था भीम आर्मी का सोशल मीडिया प्रभारी
Dholpur बाड़ी से खबर
घडीसुक्का गांव में दो पक्षों में लाठी भाटा जंग,सूचना पर कंचनपुर व आसपास के थानों की पुलिस पहुंची मौके पर,20 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में,खेत खरीदने को लेकर दोनों पक्षों में हुआ था झगड़ा
Pali#सोजत से खबर
रेतिया बेरा पर कुएं में युवक के गिरने का मामला,करीब 200 फीट गहरे कुएं में गिरा था युवक,2 क्रेन की सहायता से मशक्कत के बाद निकाला शव,20 वर्ष पहले इसी कुएं में गिरकर युवक के भाई की भी हुई थी मौत
Jodhpur: आसाराम व नारायण साईं ने ली याचिका वापस
आसाराम के बेटे नारायण साईं की याचिका,कोर्ट में मामले की आज हुई सुनवाई,सुनवाई के दौरान विड्रॉ की याचिका,आसाराम बापू, नारायण साईं दोनों ने ली याचिका वापस,आसाराम के इलाज को लेकर याचिका की थी दायर
Kota: वकीलों ने की कोरोनाकाल में आर्थिक मदद की मांग
वकीलों ने अभिभाषक परिषद के सभागार में दिया सांकेतिक धरना,7 दिन में सरकार की तरफ से मदद नहीं मिलने पर आंदोलन की दी
चेतावनी
Sriganganagar: SP राजन दुष्यंत का नशे के खिलाफ अभियान
7 ग्राम 44 मिलीग्राम चिट्टा सहित तस्कर गिरफ्तार,अनूपगढ़ पुलिस की RCP कॉलोनी में गश्त के दौरान कार्रवाई,युवक से 17,480 बिक्री की रकम भी हुई बरामद
Pali #सोजत से खबर
रेतिया बेरा पर कुएं में युवक के गिरने का मामला,करीब 200 फुट गहरे कुएं में गिरा था युवक,2 क्रेन की सहायता से मशक्कत के बाद निकाला शव,20 वर्ष पहले इसी कुएं में गिरकर युवक के भाई की भी हुई थी मौत
Jalore: प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया जालोर दौरे पर
कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की ली बैठक,विभिन्न मुद्दों को लेकर हुई समीक्षा,कुछ देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस,कलेक्टर नम्रता वृष्णि बैठक में रही मौजूद
Udaipur वल्लभनगर: ट्रेलर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, 1 गंभीर घायल
खेरोदा थाना क्षेत्र के मेनार डाक बंगला के समीप की घटना,गंभीर घायल को किया उदयपुर रेफर,खेरोदा थाना पुलिस मोके पर पहुंची
बाइक सवार युवक बताए जा रहे एमपी निवासी
Dholpur सरमथुरा से खबर
11 KV तार टूटने से 5 भैंसों की मौत,सरमथुरा थानांर्गत गस्तीपुरा गांव का मामला,डिस्कॉम की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे पशुपालक,कुछ दिन पूर्व हल्लूपुरा में भी करंट से हुई थी 9 भैंसों की मौत
Kota: दक्षिण विधायक संदीप शर्मा पहुंचे कलेक्ट्रेट
जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ से करेंगे मुलाकात,गोबरिया बावड़ी पुनर्वास मामले में मिलेंगे कलेक्टर से,गोबरिया बावड़ी में बन रहे फ्लाईओवर के चलते कई लोगों का किया गया पुनर्वास
Bharatpur: युवक ने युवती पर फेंका तेजाब
झुलसी युवती को कराया आरबीएम अस्पताल में भर्ती,बाइक पर सवार होकर आए थे 2 बदमाश,तेजाब डाल मौके से हुए फरार
कोतवाली थाने के रणजीत नगर की घटना,पुलिस CCTV के आधार पर कर रही आरोपियों की तलाश
Jaipur: कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने वितरित की कोविड राहत सामग्री
CMHO डॉ.नरोत्तम शर्मा को की भेंट,बड़ी संख्या में मास्क, ऑक्सीमीटर, थर्मल समेत अन्य वस्तु की भेंट,लोगों की सहायतार्थ दी राज्य सरकार के लिए
Ajmer: चोरों का बढ़ता आतंक
आदर्श नगर थाना क्षेत्र में दिया चोरी की वारदात को अंजाम,पलरा स्थित इलेक्ट्रीशियन की दुकान पर दिया वारदात को अंजाम,मेटल और बिजली के उपकरण चुराकर हुए रफू-चक्कर,पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की पड़ताल
Dungarpur: असहाय बच्चों की मदद के लिए आगे आए डूंगरपुर विधायक
अपने निवास पर रखा राशन किट वितरण कार्यक्रम,डूंगरपुर विस क्षेत्र के 327 बच्चों को राशन किट किए वितरित,डूंगरपुर प्रधान कांता कोटेड भी रहीं मौजूद,गणेश घोघरा हैं डूंगरपुर विधायक
Ajmer: पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट
किसानों के बिजली बिल माफ करने की रखी मांग,लॉकडाउन में किसानों की भी हालत भी बद से बदतर,भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी भी रहे मौजूद,बिजली बिल माफ कर जल्द राहत देने की मांग की
Jaipur: कंटेनर चालक व परिचालक के साथ मारपीट व लूटपाट
एक दर्जन से ज्यादा ने की वारदात,कंटेनर में तोड़फोड कर लूटे 17000 रुपए,बगरू टोल प्लाजा की घटना,पीड़ित ने बगरू थाने में दर्ज करवाया मामला,पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू की जांच
Jaipur: भाई-बहन के खिलाफ ब्लैकमेल करके दुष्कर्म का केस दर्ज
20 साल की युवती ने करवाया मामला दर्ज,अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म,भांकरोटा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच,पीड़िता का मेडिकल करवाकर शुरू की आरोपियों की तलाश
Jaipur: यवुती के साथ शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
गृभवती होने पर करवाया 5 माह का गर्भपात,पीड़िता ने भांकरोटा थाने में दर्ज करवाया मामला,संजय मीणा, डॉ.मुकुट बिहारी मीणा व शंकर मीणा के खिलाफ दर्ज करवाया मामला,पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
Jaisalmer मोहनगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
60 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ 2 युवक गिरफ्तार,नाकाबंदी तोड़ भागे तस्करों को पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार किया,मोहनगढ़ पुलिस दोनों युवकों से कर रही पूछताछ,113 आरडी के पास की घटना
Jaipur: परिवार के झगड़े में हुई युवक की हत्या
देर रात परिवार के सदस्यों का हुआ था झगड़ा,मारपीट में गोवर्धन की हो गई मौत,पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच,सेज थाना पुलिस कर रही मामले की जांच,मृतक गोवर्धन था कलवाड़ा निवासी
Report By : sahil pathan
Add Comment