बीकानेर। राजस्थान के अधीनस्थ विभागों , सचिवालय , सरकारी , अर्धसरकारी स्वायत्तशासी विभागों , आयोगों निकायों , निगमों , बोर्डो में कार्यरत मंत्रालयिक संवर्ग बाबू को ग्रेड पे 3600 ( L – 10 ) देने हेतु एक सूत्रीय मांग रखी है।इसके लिए  11.10.2022 , मंगलवार से अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच के द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय बीकानेर ( कर्मचारी मैदान ) से जयपुर शासन सचिवालय तक पैदल मार्च आन्दोलन की चेतावनी कमल नारायण आचार्य प्रदेश संयोजक ने दी है।इसी क्रम में अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच के द्वारा आज दिनांक 27.09.2022 को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ( प्रशासन ) बीकानेर श्री ओम प्रकाश पंचम को श्रीमान मुख्य सचिव राजस्थान सरकार , जयपुर के नाम आन्दोलन का नोटिस भेजा गया जिसमें राजस्थान के अधीनस्थ विभागों , सचिवालय , सरकारी , अर्धसरकारी स्वायत्तशासी विभागों , आयोगों निकायों , निगमों , बोर्डो में कार्यरत मंत्रालयिक संवर्ग को स्टेट पैरिटी के आधार पर कनिष्ठ सहायक / कनिष्ठ लिपिक / लिपिक ग्रेड – 2 को ग्रेड पे 3600 ( L – 10 ) देने हेतु एक सूत्रीय मांग की गई है । नोटिस में यह स्पष्ट उल्लेख कर दिया गया है कि दिनांक 10.10.2022 सोमवार तक शासन स्तर पर उक्त एक सूत्रीय मांग ग्रेड पे 3600 ( एल -10 ) के सम्बन्ध में नियमों में संशोधन की अधिसूचना जारी कर मंच को प्रति दी जावे । अन्यथा बाध्य होकर मांग को मनवाने के लिए गांधीवादी तरीके से दिनांक 11.10 . 2022 , मंगलवार से अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच के द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय बीकानेर ( कर्मचारी मैदान ) से जयपुर शासन सचिवालय तक पैदल मार्च किया जायेगा । जिसमें किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थितियों के लिए समस्त जिम्मेदारी माननीय मुख्य सचिव राजस्थान सरकार की होगी । यह भी आशा प्रकट की गई है कि शासन टकराव एवं आन्दोलन की स्थिति को टालने में सक्षम रहेगा । ( आन्दोलन के नोटिस की प्रति संलग्न है ) अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच के प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य ने बताया कि बाबू संवर्ग में एकता स्थापित कर आन्दोलन करने के लिए विभिन्न महासंघो , संघो , विभागीय संघों एवं प्रमुख नेताओं से सम्पर्क किया जा रहा है / संदेश भेजा गया है । शीघ्र ही एकजूटता होने की आशा है । ज्ञापन देने हेतु प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश संयोजक के अलावा प्रदेश संरक्षक मदन मोहन व्यास , गिरजाशंकर आचार्य , राजेश व्यास एवं राजेन्द्र शर्मा शामिल थे । 











 
							 
							

Add Comment