बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर का शिष्टमंडल निदेशक माध्यमिक शिक्षा से मिला तथा शिक्षक समस्याओं के समाधान को लेकर वार्ता की
शिष्टमंडल में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल गोयल, संरक्षक मोडाराम कडेला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण बारूपाल, प्रदेश महामंत्री निदेशालय भगवानसाय मीणा, प्रदेश मंत्री चेतराम बालन , कंवर पाल मीणा शामिल रहे।
संगठन ने जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन की तिथि ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तीसरे चरण के बीच में पड़ने के कारण जिला स्तरीय समेलन की तिथि में परिवर्तन करने, रोस्टर रजिस्टर के बिंदु नंबर 1, 2, 8,9 व 11 की पूर्ति करते हुए अपडेट करने, पाते वेतन कार्मिकों को 2009 से dpc लाभ दिए जाने तथा इनके समायोजन हेतु उच्च माध्यमिक विद्यालय मे कक्षा 1-5 तक के 150 की बजाय 105 के नामांकन पर हैड टीचर की पोस्ट सृजित करने, प्रधानाचार्य पद की 2021-22 की डीपीसी चयनित राज सेवकों के पद स्थापन आदेश करने, वाइस प्रिंसिपल सहित समस्त प्रकार की लंबित डीपीसी को तत्काल करवाए जाने, नो बैग डे के चलते सिलेबस में बीस प्रतिशत की कटौती की जाने, शिक्षकों को बीएलओ कार्य पर लगा देने से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव के कारण शिक्षकों को बी एल ओ कार्य से मुक्त करने, महात्मा गांधी विद्यालय के लिए साक्षात्कार दे चुके कार्मिकों के पदस्थापन आदेश जारी करने, राजकीय विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्कूल यूनिफॉर्म तत्काल उपलब्ध करवाई जाने तथा वरिष्ठ अध्यापकों को
पीजी योग्यता अभिवृद्धि में स्थिलन देने, प्रारंभिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न के तहत हुई काउंसलिंग में चयनितों के पदस्थापन आदेश जारी किए जाने सहित मांगो पर वार्ता की गई
निदेशक ने रोस्टर निगरानी हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी की उपस्थिति में रोस्टर पंजीकाओं के दुरुस्तीकरण हेतु संगठन के दो सदस्यों को कार्यालय में लगाए जाने की बात कही
तथा अन्य समस्त मांगों के लिए सकारात्मक रवैया अपनाते हुए निस्तारण का आश्वासन दिया।

Add Comment