राष्ट्र सेविका समिति बीकानेर महानगर का 6 अप्रैल को राष्ट्रोदय पथ संचलन का होगा आयोजन
बीकानेर। रामनवमी के शुभ अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति के पथ संचलन की ध्वनि से गूंजायमान होने जा रहा है मरू नगरी बीकानेर
6 अप्रैल की सुनहरी संध्या पर राष्ट्रोदय पथ संचलन कार्यक्रम का आगाज शाम 4:00 बजे एकत्रीकरण के रूप में होगा और फिर 4:30 बजे राष्ट्र सेविका समिति की प्रांत शारीरिक प्रमुख और मुख्य वक्ता माननीय मोनिका जी माहेश्वरी सेविकाओं को संचलन हेतु प्रेरित व स्पंदित करने के लिए ऊर्जा से भरपूर बौद्धिक वक्तव्य देंगी। 5:30 बजे संचलन खरनाडा मैदान पुरानी जेल के सामने से प्रारंभ होकर बीकानेर के विभिन्न मुख्य मार्गो से होता हुआ निकलेगा ।
Add Comment