NATIONAL NEWS

रोटरी क्लब नोखा ने 100 शिक्षक-शिक्षिकाओं को नेशन बिल्डर अवार्ड से नवाजा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। रोटरी क्लब नोखा द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर उचित शिक्षा के साथ- साथ सामाजिक कार्यों में रूचि व समय-समय पर उत्कृष्ट सेवाएं देने पर कस्बे के 100 शिक्षक-शिक्षिकाओं को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब अध्यक्ष किशोर दम्माणी ने बताया कि नोखा की लव फन लर्न स्कूल, श्री जैन आदर्श विद्या निकेतन, श्री जैन आदर्श पी जी कॉलेज, संस्कार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, राजकीय राठी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चाचा नेहरू, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ( इंग्लिश मीडियम स्कूल) जोरावरपुरा, बाबा छोटूनाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय अपर प्राइमरी स्कूल मोहनपुरा, श्री ओम पब्लिक स्कूल, सन ब्राइट स्कूल में क्लब के सदस्यों द्वारा जाकर वहा के शिक्षक-शिक्षिकाओं को यह सम्मान दिया गया। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन श्री नारायण बाहेती ने कहा कि आज का दिन बड़े सौभाग्य का दिन है कि हमें इन महान शख्सियतों का सम्मान करने का अवसर प्रदान हुआ है जो अपने ज्ञान की अमृत गंगा को प्रवाहित करके बच्चों को सही मार्ग दिखाते हैं। रोटेरियन ईश्वर चंद दुगड़ ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र निर्माण के पावन कार्य में दिन-रात अग्रसर रहने का संदेश दिया। रोटेरियन राजेश अग्रवाल ने शिक्षकों का हौसला बढ़ाया और उनके दायित्व का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने की सलाह दी। इस मौके पर सचिव ओमप्रकाश राठी, रोटेरियन अनिल जैन भी उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!