बीकानेर ( लूणकरणसर)। लोकतंत्र के सुखद भविष्य के लिए मतदान आवश्यक है ये कहना है तालुका विधिक सेवा समिति के पैनल सदस्य श्रेयांस बैद का स्टार किड्स विद्यालय में वोटर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम में मतदान दिवस की 13 वीं वर्षगाँठ पर बोलते हुए कहा कि चुनाव आवश्यक है जिससे गली मोहल्ले वार्ड कस्बे जिले राज्य और देश का भविष्य अच्छा बनाया जा सके । विकास की दिशा भेदभाव द्वेष से मुक्त व्यक्ति का चुनाव आवश्यक है जो मूलभूत सुविधाये आम जन को मुहैया करवा सके ।
इस दौरान प्रधानाध्यापक फिरोज अहमद , अध्यापक रामकरण प्रजापत , हेमेन्द्र गौड़, अध्यापिका सीमा ,राधा,आशा ,मोनिका,सोनू मौजूद रहे ।

Add Comment