बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संस्थापक सदस्य ओम आचार्य के अक्समिक निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवारजनों से बात कर कहा इस दुख की घड़ी में परमात्मा दुख सहने की शक्ति प्रदान करे भारतीय जनता पार्टी संभाग कार्यालय में कल रविवार को सांय 5:30 बजे स्वर्गीय ओम आचार्य के निधन पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई है।
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल कल सुबह 6:00 बजे रेल मार्ग से बीकानेर पहुंचेंगे। बीकानेर में भाजपा कार्यालय में सांय 5:30 बजे स्वर्गीय ओम आचार्य जी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहेंगे, साथ ही स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
Add Comment