NATIONAL NEWS

वर्ष का अंतिम दिन , कड़ाके की ठण्ड और टीम ऑवर फॉर नेशन रही अपने मिशन पर

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। , गजब का कोहरा और कड़ाके की ठण्ड भी टीम ऑवर फॉर नेशन के हौसले को डिगा नहीं पायी , टीम के सदस्य पब्लिक पार्क स्तिथ आयी लव बीकानेर से तुलसी सर्कल रोड वाले हिस्से पर पहुंची और पुरे हिस्से को एकदम साफ़ कर दिया ,पार्क के इस हिस्से में लोग अपने पुराने कपडे छोड़ जाते है ,कचरे के साथ शराब की बोतलें काफी संख्या में थी. मतलब कचरे की ओट में असामाजिक तत्व भी वह जगह प्रयोग में ले रहे है . टीम ने एक ट्रेक्टर ट्राली भर कचरा भर कर डंपिंग यार्ड भेजा .
इस रविवार CA सुधीश शर्मा , CAवसीम राजा , एक्सिस बैंक मैनेजर गुरमोहन सेठी , डॉ ब्रजेन्द्र त्रिपाठी ,मोह हसन ,डॉ फारूक ,अरविन्द चौधरी , वंदना शर्मा ,मनोज सोनी , युग जोशी , हिमांशु शर्मा , राकेश गुज्जर , अरुण चम् , कपिला शर्मा , विनीत वर्मा ,दीपा सिंह ,सारिका ,डॉ शालिनी ,भवानी सिंह राजपुरोहित ,युग जोशी , रमेश उपाध्याय , राजू ड्रेसर ,इन्दर सिंह, निकुंज जोशी ,आनंद जोशी ,मेवा सिंह , धर्म सिंह मीणा शामिल थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!