श्रीगंगानगर में 5 दिन से नहीं दिखा सूरज:दिन में भी रात सी ठिठुरन, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई परेशानी

श्रीगंगानगर में तेज सर्दी में काम के इंतजार में रिक्शा चालक।
श्रीगंगानगर में इन दिनों कोहरे का असर कम होने से विजिबिलिटी तो क्लीयर है, लेकिन ऊंचाई पर बनी फोग लेयर से पिछले 5 दिन से सूरज नजर नहीं आया है। मौसम विभाग पिछले 5 दिन से नो सनशाइन डे रिकॉर्ड कर रहा है। ऐसे में ठिठुरन के हालात बने हुए हैं।

श्रीगंगानगर में अलाव तापते लोग।
गर्म कोट और जैकेट पहनने के बाद भी सर्दी का असर कम होता नजर नहीं आता। सड़क किनारे अलाव का दौर पूरा दिन चलता हैं। लगातार पड़ रही तेज सर्दी से अलसुबह काम के लिए निकलने वाले दूध और सब्जी विक्रेता सबसे ज्यादा परेशान हुए।

श्रीगंगानगर में तेज सर्दी में निकली महिला।
दिन में रात सी सर्दी
जहां देश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान भी 11 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहता है, वहीं श्रीगंगानगर में मंगलवार शाम साढ़े 5 बजे अधिकतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस होने से दिन और रात के तापमान में अंतर महज 3.1 डिग्री सेल्सियस का ही रह गया है। मिनिमम और मैक्सिमम टेम्प्रेचर में ज्यादा अंतर नहीं रहने से सर्दी ठिठुराने वाली बनी रही।

श्रीगंगानगर में तेज सर्दी में सड़कों पर गुजरते लोग।
4 दिन बाद फिर बदलेगा मौसम
वेदर एक्सपर्ट्स के अनुसार अगले 24 घंटे में ऐसे ही सर्द हालात बने रहेंगे। उनका कहना है कि इस समय कोल्ड-डे के हालात है। ऐसे में दिन भी तेज सर्दी वाले बने रहते हैं। इलाके में 4 दिन के बाद एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस डेवलप होने से हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

श्रीगंगानगर में अलाव तापते लोग।
Add Comment