बीकानेर, 28 अक्टूबर। संभाग की विभिन्न नहर प्रणालियों यथा इन्दिरा गांधी नहर परियोजना, गंगनहर परियोजना, भाखड़ा नहर परियोजना, सिद्धमुख नहर तथा अमरसिंह सब ब्रांच परियोजना के सुदृढ़ीकरण व इनको बेहतर किए जाने की समीक्षा के लिए संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में 4 नवम्बर को दोपहर 3 बजे बैठक आयोजित की जाएगी।
Add Comment