NATIONAL NEWS

सावे में महिलाओं की विंग भी उतरी सेवा कार्य करने

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर । पुष्करणा सावा में समाज की कई संस्थाओं ने सेवा कार्य करने का बीड़ा उठाया है इसी कड़ी में समाज की महिलाओं ने गौ धन मित्र की महिला विंग के माध्यम से विवाह में गोबर से बने पदार्थ जो विवाह पद्धति में प्रयोग में आने वाले है जैसे हवन के कंडे, गोबर से बनी ईंट, पंच मुखी दीपक आदि ऐसे कई सामान है जो नि:शुल्क वितरण करने का बीड़ा उठाया है जिसका पोस्टर लोकार्पण महिलाओं ने बेनीसर बारी स्थित गौ धन मित्र के बाहर चौकी के पास किया जिसमें सर्व श्री श्रीमती कृष्णा देवी बोड़ा, सरयू रानी व्यास, २०२४ की बीकानेर की मिसेज बीकाणा श्रीमती आशा आचार्य, समाज सेवी उपसाना जैन, श्रीमती अरुणा चूरा , श्रीमती बॉबी देरासारी , मनीषा व्यास, मीनाक्षी व्यास आदि महिलाओं ने मिलकर संपन किया । गणेश पूजन मंत्रोचार किया पंडित लव देराश्री ने जो की सावा २०२२ में प्रथम दूल्हे का खिताब जीत चुके है, सावे की पहचान खिडकिया पाग बांधने में निपुण अनेकों राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित श्री कृष्णकांत पुरोहित ने आगंतुकों का स्वागत व सम्मान किया श्री गोपाल व्यास, शुभम जोशी व महेंद्र जोशी ने कहा की समाज की महिलाओं को ऐसे नेक कार्य जिससे गौ माता का सरंक्षण हो कन्या विवाह में सहयोग हो इसे नेक कार्य करने का प्रयास करते रहेंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!