श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते सीएम भजनलाल शर्मा।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा अब नशा मुक्ति के लिए प्रभावी योजना बनाएगी। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में बड़ी संख्या में युवा नशे की चपेट में हैं। इसे रोकने के लिए नशा मुक्ति की योजना तैयार की जाएगी। युवाओं को नशे के कारण बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
सीएम मंगलवार को श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभा में लोकल मुद्दों की बात की। उन्होंने कहा- राजस्थान में विधानसभा चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा गया। कांग्रेस के राज में 100 पैसे में से राज्य तक 15 पैसा ही पहुंचता था। मोदी सरकार के शासन में 100 में से पूरा 100 पैसा राज्य तक पहुंच रहा है। साथ ही कहा कि फिरोजपुर फीडर की डीपीआर जल्द बनाई जाएगी।
कार्यकर्ताओं के वादे भी पूरे करेंगे
सीएम ने सभा में कहा- भाजपा सरकार के समय में कार्यकर्ताओं के वादों पर भी ध्यान दिया जाएगा। उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने साहिबजादा जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान दिवस पर वीर बाल दिवस का भी जिक्र किया। गौरतलब है कि श्रीगंगानगर इलाका पंजाब से लगता हुआ है, ऐसे में सीएम ने मंच से सिख कम्युनिटी को साधा।
श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी के समर्थन में सभा का आयोजन किया गया।
पेपर लीक के दोषियों को मिलेगी सजा
मुख्यमंत्री ने कहा- पेपर लीक के दोषियों को सजा दी जाएगी। कोई पेपर लीक नहीं हो, इस पर भी ध्यान दिया जाएगा। हम वह करेंगे जो जनता चाहती है। जनता की इच्छा के अनुसार ही भाजपा सरकार में काम होंगे। उन्होंने चुनावी सभा में केंद्र सरकार की योजनाओं की तारीफ की।
श्रीकरणपुर सभा में सीएम भजनलाल शर्मा को सुनने आए लोग।
सभा को भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सांसद निहालचंद मेघवाल ने कहा- इलाके की जनता जो मांग करेगी, उसे केंद्र से पूरी करवाने की जिम्मेदारी मेरी है। सभा को श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहानी, सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़, डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कई लोगों ने संबोधित किया।
मंच पर सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया।
Add Comment