हेड कांस्टेबल को उत्कृष्ट सेवा पदक:पुलिस सेवा में बेहतरीन सेवा के लिए बीकानेर के शिशपाल डेलू को मिलेगा पदक
बीकानेर

बीकानेर के महिला थाना पुलिस में हेड कांस्टेबल के रूप में कार्यरत शिशपाल डेलू को इस बार पुलिस का उत्कृष्ट सेवा मेडल मिलेगा। पुलिस विभाग की ओर से जारी सूची में शिशपाल काे उनकी सक्रियता और कार्य के प्रति जुनून के लिए चयनित किया गया है
नोखा के रासीसर गांव के रहने वाले डेलू सहित प्रदेश के 392 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा मेडल दिया जा रहा है। इनमें 136 को अति उत्कृष्ट सेवा और 256 को उत्कृष्ट सेवा मेडल से नवाजा जा रहा है। डेलू का चयन उत्कृष्ट सेवा मेडल के लिए हुआ है। वर्तमान में महिला थाने में कार्यरत डेलू बीकानेर जिले के कई थानों में सेवा दे चुके हैं। उनके छोटे भाई प्रेमसुख डेलू 2016 बैच के आईपीएस हैं और वर्तमान में गुजरात के जाम नगर में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत हैं।
उत्कृष्ट सेवा मेडल के लिए राज्य सरकार का गृह मंत्रालय भारत सरकार को प्रस्ताव भेजता है। पुलिस अधिकारी व कर्मचारी की ओर से किए गए कार्यों का उल्लेख किया जाता है। इसके बाद केंद्र सरकार ही इन नामों को हरी झंडी देती है। जिसके बाद अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा के लिए अलग-अलग चयन किया जाता है। डेलू को उत्कृष्ट सेवा मेडल मिलने की घोषणा से रासीसर गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है।
Add Comment